टोड़ारायसिंह की धरती ने रचा इतिहास

 

टोड़ारायसिंह की धरती ने रचा "इतिहास"

एक घंटे में 60 हजार यक्तियों द्वारा 60 हजार पौधों का किया पौधरोपण




अरवा न्यूज़/टोडारायसिंह : (आदिल आलम)

हरियालो राजस्थान एक पेड माँ के नाम’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान के टोंक जिले की टोडारायसिंह तहसील में शुक्रवार को एक घंटे में 60 हजार व्यक्तियों द्वारा 60 हजार पौधों का पौधरोपण कर टोडारायसिंह की पावन धरा पर इतिहास रचा है इस मौके पर जहाँ हरयाली होगी वहां बरसात अधिक होगीप्रदेश की भाजपा सरकार ने इसी को आधार मानकर प्रति वर्ष पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है, गत वर्ष 7 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले साढ़े 7 करोड़ पौधे लगाए गये, वहीं इस बार 10 करोड़ पोधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन हम पिछले 2 माह में ही 11 करोड़ पौधे लगा चुके है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उक्त कार्यक्रम को भारत माता की जय, कल्याण महाराज की जय, गढ़ के बालाजी की जय, जैन नसियां की जय के जयकारों के साथ शुरू किया अपने इस संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार ने 250 करोड़ रुपए की परियोजना तैयार की है जिससे प्रदेश हरा भरा राजस्थान अभियान के साथ विकसित प्रदेश बन सके। आगे उन्होंने कहा की प्रदेश में पेयजल आपूर्ति और सिंचाई के लिए 4 बड़ी परियोजनाओं का कार्य शुरू कर दिया गाया है इसी क्रम में आगे उन्होंने कहा की हमारी संस्कृति में पेड़ों, पहाड़ों,नदियों को देवी देवता मानकर पूजा जाता हैपेड़ों से पर्यावरण संतुलन बना रहता है मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को विकास और प्रगतिशील बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है इसके लिए 12 जिलों के किसानों को अभी 22 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है और 2027 तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी




मुख्यमंत्री ने कसा कांग्रेस पर तंज

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए में नही कहता की आलू से सोना पैदा होगा, लेकिन यह जरुर है की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होने से किसान की धरती सोना उगलने लगेगी । उन्होंने युवाओं को रोजगार देने पर कहा की भाजपा सरकार आने बाद 75 हजार नियुक्ति पत्र जरी किये जा चुके है और आगामी वर्षों में 81 हजार की  विज्ञप्ति का केलेंडर जारी किया गया है ।  कांग्रेस की सरकार में 200 से ज्यादा भर्तियों में पेपर लीक होने से युवाओं के साथ धोखाधड़ी  हुई है म मुख्यमंत्री ने कहा की पशुपालन में भी पशुपालकों के लिए गोपालन क्रेडिट कार्ड यौजना लागु की गयी है, जिससे महिलाएँ अपने परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मददगार साबित होगी । भाजपा सरकार का   राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए प्रयास   कर रही है, मुख्यमंत्री ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब, पिछड़े और बुजुर्गों तक पहुचने का काम कार्यकर्ताओं और अधिकारियों का है ।

बीसलपुर बांध  का अतिरिक्त पानी टोरडी सागर सहित आस-पास के  बंधों में डालने के लिए प्रयास किये जाएँगे । 

इश मौके पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा की आज से 20 साल पहले सिंचाई के लिए टोरडी सागर बांध में पानी डालने को लेकर हुए जन आंदोलन में 5 जाने चली गयी थी, उसके बाद मेने सोचा की अब बीसलपुर बांध का अतिरिक्त पानी टोरडी सागर सहित आस-पास के बंधों में डालने के लिए प्रयास किए जाएँगे। उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा की जिम्मेदारी आमजन की होनी चाहिए। जिससे आगामी पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके आगे उन्होंने बताया की पेयजल योजना के लिए 25 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। मंत्री चौधरी ने कहा की पर्यटन की द्रष्टि से यह क्षेत्र महत्वपूर्ण है, यहाँ पहाड़, झरने, रेगिस्तान, पानी सहित सभी सुविधाएँ उपलब्ध है । कस्बा सहित आस-पास के क्षेत्र एतिहासिक महत्व रखते हैं । वहीं उर्जा मंत्री नगर ने कहा की विधानसभा क्षेत्र के लिए 220 जीएसएम की मंजूरी मिल चुकी है, जिसका काम जल्दी ही शुरू किया जाएगा।

पगड़ी बदलवाना रहा चर्चा का विषय

भजन लाल शर्मा के इस कार्यकर्म में मंच पर उस समय विशेष नजारा देखने को मिला जब कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी एंव उनकी धर्मपत्नी समाजसेवी श्रीमती राधा देवी चौधरी ने जो पगड़ी मुख्यमंत्री को पहनवाई थी उसे उतारकर भाजपा नेता संत कुमार जैन ने अपनी तरफ से दूसरी पहनवा दी थोड़ी देर बाद मंच पर मुख्यमंत्री के समीप बैठे कैबिनेट मंत्री की पगड़ी पर नजर गयी तो उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह कर पगड़ी उतरवा कर अपनी वाली पगड़ी वापिस पहनवा दी जो चर्चा का विषय रहा

यह रहे मौजूद  

जन सभा में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, उर्जा मंत्री हरिलाल नागर, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने संबोधित किया, इस दौरान केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर,नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, खंण्डार विधायक जितेन्द्र गौटवाल, पूर्व विधायक अजित सिंह मेहता,जिला प्रमुख सरोज बंसल, प्रदेश भजपा मंत्री अशोक सैनी, भजपा जिला अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, जिला महामंत्री संत कुमार जैन सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे । समस्त ब्राह्मण समाज टोडारायसिंह की और से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत सम्मान किया गया । इस दौरान आत्माराम गुरजी, देनेश शर्मा, करुणानिधि शर्मा, अनिल भारद्वाज, राहुल दायमा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील भरत सहित आदि अन्य लोग  मौजूद रहे । कस्बे के माली समाज व जैन समाज की और से स्वागत किया गया।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.