विधायक कन्हैय्यालाल चौधरी का क्षेत्र की जनता से आह्वान

 

विधायक कन्हैय्यालाल चौधरी का क्षेत्र की जनता से आह्वान 

 6 नवम्बर 2023 सोमवार को करेंगे नामांकन प्रस्तुत   


फाईल फोटो 


सम्मानीय मतदाता,


मुझे भारतीय जनता पार्टी ने आपकी सेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी।में विधानसभा क्षेत्र मालपुरा टोडारायसिंह से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी हूँ।

में आपके परिवार का सदस्य हूँ, में स्नेह की ऐसी डोरी से आपके साथ जुडा हूँ जो बड़ी मजबूत है। मुझे प्रेम के इस रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाना है।

आपके सहयोग से आपका भरोसा, प्रेम, स्नेह, और विश्वास ही मेरी असली पूंजी है। आपका आशीर्वाद पाकर ही में राजीनीति की कठिन डगर पर आगे बढ़ सकता हूँ।

आपके सुझाव आपके सपने, आपकी उम्मीदें......अब ये सब आपकी नही, बल्कि मेरी जिम्मेदारी है। मुझे आपका स्नेह मिला है यही मेरे जीवन की सबसे बढ़ी जीत है आपका स्नेह, प्रेम, एंव आशीर्वाद.....जनता से ये सब मिल जाता है तो हर जीत छोटी लगने लगती है।

राजनिति के माध्यम से क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूँ, में माटी से जुडा इन्सान हूँ और इसलिए राजस्थान की माटी का कर्ज उतारने के लिए राजनिति के क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से आपके दर्द और तकलीफ़ को दूर करने का ध्येय लेकर आगे बढ़ रहा हूँ।

मजदूर, किसान, महिला, व्यापारी, बेरोजगार, बुजुर्ग, विधवा, बच्चों, लचार, दुःखी, पीड़ित, असहाय, वंचित हर वर्ग की परेशानियों को दूर करने के लिए मन, वचन, कर्म से खुद को समर्पित करना चाहता हूँ।

प्रधानमन्त्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा और भाजपा की निति मेरे राजनितिक जीवन का मूल मंत्र है। आपसे करबद्ध निवेदन है की मेरे द्वारा नामांकन प्रस्तुत करने के दिन आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। इस बार फिर कमल के फुल का बटन दबाकर मुझे जिताएं और विकास की यात्रा को नई मंजिल तक पहुँचाने में आपका अमूल्य सहयोग प्रदान करें। विकास कार्यों को लगातार जारी रखने का मुझे पुन: अवसर देवें।

विधायक कन्हैय्या लाल चौधरी द्वारा 6 नवम्बर 2023 सोमवार को प्रात: 11:15 बजे (स्थान: बारादरी बालाजी के पास, पुरानी तहसील मालपुरा), नामांकन प्रस्तुत किया जावेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पधारने के लिए क्षेत्र की जनता से आह्वान किया है।


आपका जन सेवक           

कन्हैय्यालाल चौधरी         

मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.