About Us


About Us
हमारे बारे में

आज पत्रकारिता किस दौर में गुजर रही है, उससे आप सभी देशवासी भलीभांति परिचित हैं। कुछ अख़बारों में नौकरी करने के बाद सही, सच्ची, निष्पक्ष, और बेदभाव पूर्ण सकारात्मक पत्रकारिता करने के उद्देश्य से अरवा न्यूज़ वेब (arwanews24.blogspot.com) और यूट्यूब चैनल (http://www.youtube.com/@arwnnews) की शुरुआत की। जिसके ऊपर हमने लिखा सच के साथ एक क़दम आगे । हमारा उद्देश्य लोगों को सच्चाई से रूबरू करवाना है । बिना किसी दबाव और भेदभाव किये बिना सच को बेबाक़, बेधड़क, निष्पक्षता, व निड़रता के साथ प्रसारित करना है । हम किसी एसे व्यक्ति, संगठन, संस्था और सत्ताधीश के गुणगान नही करेगें जो अपने पद और सत्ता का दुरुपयोग कर गरीबों, मज़लूमों, बेसहाराओं की आवाज और जनहित के मुद्दे को दबाये । हम एसे हर व्यक्ति, संगठन, संस्था और सत्ताधीशों की खुलकर आलोचना करने में कतई कोताही नहीं बरतेगें। क्योंकि जनहित की समस्याओं का समाधान सत्ताधीशों के पास है और अमूमन अधिकतर सत्ताधीश सत्ता का दुरूपयोग कर समस्याओं को और बढाते हैं। इसीलिए हम अपनी पत्रकारिता में ऐसे हर सत्ताधीश और उनके फैसले की खुलकर आलोचना भी करेगें। जिन्होंने सत्ता का दुरूपयोग किया है। जनहित के हर मुद्दे को बेबाकी से उठाएंगे, जो अच्छा काम कर रहा है उसकी तारीफ़ भी करेगें ।

हम अपने आपको लोकतंत्र का रक्षक, संवैधानिक व्यवस्था का प्रहरी, गंगा जमुनी तहजीब का पैरोकार और मज़लूमों (पीड़ितों) का हमदर्द मानते हैं। साथ ही साम्प्रदायिक एवं कट्टरपंथी तत्वों का विरोधी मानते हैं। इसलिए हमने अपनी लेखनी से जनहित के समर्थन में और साम्प्रदायिक तत्वों के खिलाफ पूरी ताकत से जद्दोजहद करेगें । और जब तक हमारी कलम चलेगी ऐसा करते रहेंगे। हम अपने वेब पेज के साथ अरवा न्यूज़ नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया। इसके अलावा हम फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी हर प्रकार के अन्याय, शोषण, भेदभाव, अत्याचार, और कट्टरपंथता के खिलाफ़ तथा भाईचारे के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेगें। और इसी के साथ हम आप को देश-दुनिया, बॉलीवुड, चुनाव, रोजगार, समाज, राजनीति, शिक्षा, धर्म, ज्योतिष/राशिफल, इतिहास, खास शख्सियत, मनोरंजन, खानपान/व्यंजन, स्वास्थ्य, खेल, शेर-शायरी, और ऐतिहासिक किले, बावड़ीयों, हवेलियों की खबरों से भी अवगत करवाते रहेगें ।
--------------------------------------------------
(अदिल आलम, मुख्य सम्पादक अरवा न्यूज़)
Copyright © ARWA NEWS  
All Rights Reserved

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.