सचिन पायलट का पत्नी सारा अब्दुल्लाह से तलाक़

 

सचिन पायलट का पत्नी सारा अब्दुल्लाह से तलाक़

चुनावी हलफ़नामा में हुआ खुलासा




अरवा न्यूज़ सर्विस

टोंक। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामें में सचिन पायलट ने खुद को लिखा- 'तलाकशुदा', हालांकि इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि उनका तलाक कब हुआ 19 साल पहले हुई थी शादी लेकिन अब राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस कार्य समिति मेंबर सचिन पायलट पत्नी सारा पायलट से अलग हो चुके हैं। सचिन पायलट और सारा पायलट के बीच तलाक हो चुका है। पायलट के चुनावी हलफनामें से इसका खुलासा हुआ है। उन्होंने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए हलफनामें में पत्नी के नाम के आगे 'तलाकशुदा' लिखा है।

सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास हैं। पायलट ने हलफनामें में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों (आरन पायलट और विहान पायलट) के नाम लिखे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव (नवंबर 2018) में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में 'तलाकशुदा' लिखा है। फारूख अब्दुल्ला की बेटी हैं सारा पायलट,  

नौ साल पहले भी चली थीं अलग होने की चर्चाएं

सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चाएं 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी चली थीं। उस वक्त इन्हें अफवाहें बताकर खारिज कर दिया गया था। पायलट ने सारा पायलट से जनवरी 2004 में शादी की थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.