FST दल की कार्यवाही पिकअप की तलाशी में मिली नक़दी जब्त
अरवा न्यूज़ सर्विस/टोडारायसिंह। शुक्रवार 27अक्टू. को FST दल ने उपखंड क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्य नजर आदर्श आचार संहिता की अनुपालन में बस्सी तिराहे पर कार्यवाही करते हुए एक पिकअप की तलाशी के दौरान 89 हजार 515 रुपये जब्त किये । उपखंड आधिकारी नेहा मिश्रा की दी गयी जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्य नजरआदेश आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में जिला कलेक्टर द्वारा मालपुरा विधानसभा क्षेत्र टोडारायसिंह में उडन दस्ता दल के प्रभारी कमलेश शर्मा एंव दल के सदस्यों ने कार्यवाही करते हुए बस्सी तिराहे पर पिकअप की तलाशी ली । तलाशी में वाहन चालक मोहम्मद शरीफ निवासी डूंगरी कलां तहसील मालपुरा के पास से 89 हजार 515 रुपये की नक़द राशि बरामद की FST दल के प्रभारी द्वारा उक्त राशि की पूछताछ की तथा उचित सबूत नही पाए जाने पर राशि को जब्त कर लिया गया ।