अब प्राइवेट स्टूडेंट के लिए भी सेमेस्टर सिस्टम - जेएनवियू

 

जेएनवियू नई शिक्षा निति लागु करने वाला बना प्रदेश का पहला विश्वविध्यालय ।

अब प्राइवेट स्टूडेंट के लिए भी सेमेस्टर सिस्टम



अरवा न्यूज़

जोधपुर। नई शिक्षा निति के तहत (जेएनवियू) जयनारायण व्यास विश्वविध्यालय ने प्राइवेट (स्वंयपाटी) छात्र-छात्राओं के लिए भी सेमेस्टर सिस्टम लागु कर दिया है। एसा करने वाला जेएनवियू प्रदेश का पहला विश्वविध्यालय है। स्वंयपाटी छात्र-छात्राओं को भी अब सेमेस्टर सिस्टम के तहत साल में दो बार परीक्षाएं देनी होगी। स्नातक प्रथम वर्ष के दो सेमेस्टर पूरा करने पर विश्वविध्यालय द्वारा प्रमाणपत्र, स्नातक द्वितीय वर्ष यानि चार सेमेस्टर पूरा करने पर डिप्लोमा और स्नातक अंतिम वर्ष यानि छह सेमेस्टर पूरा करने पर डिग्री दी जाएगी। कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव ने शिक्षा के वर्तमान परिवेश को प्रासंगिक मानते हुए प्रदेश में सबसे पहले यह शुरुआत की, वहीँ स्वंयपाटी विद्यार्थीयों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के साथ 16 नवम्बर रखी गयी है।


परीक्षार्थियों को एबीसी आईडी बनानी होगी।

परीक्षा आवेदन भरने से पहले परीक्षार्थियों को एबीसी आईडी बनानी होगी। आईडी बनाने के बाद ही परीक्षा आवेदन पत्र भरा जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया की परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविध्यालय की वेबसाइट jnvu.edu.in पर भरे सकेंगें। स्नातक प्रथम सेमेस्टर एंव स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के आवेदन नई शिक्षा निति से ही भरे जाएंगें।

यूँ समझये सेमेस्टर सिस्टम को

• पहली बार पढाई बीच में छोड़ने पर कुछ सुविधाएँ दी जा रही है।


• स्नातक के प्रथम 2 सेमेस्टर पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र, 4 पर डिप्लोमा, 6 पर डिग्री मिलेगी।

• स्नातकोत्तर के 2 सेमेस्टर पर डिप्लोमा और 4 पर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी।

• एबीसी आईडी में क्रेडिट स्कोर रहेगा। पढाई बीच में छोड़ने पर आगे के विश्वविध्यालय में यह काम आएगा।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.