बाबरी मस्जिद विध्वंस कर बनाये गये नव सृजित भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होगा।
उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल।
![]() |
Image sources: Navbharat Times/India Today |
@आदिल आलम
अयोध्या। देश में वर्षों से चले आ रहे बाबरी मस्जिद – राम जन्म भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 नवंबर 2019 को सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता में 5 जजों की खण्डपीठ (न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति एसए बोबडे, सीजेआई रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर) ने कई तथ्यों, सबूतों और आस्था के आधार ऐतिहासिक फैसला दिया। जिनमे एक मुख्य बिंदु आस्था और विश्वास की बीना पर एक समुदाय विशेष के पक्ष में फैसला दिए जाने और फैसले को सम्पूर्ण देश में स्वीकार करने के बाद संम्पूर्ण बाबरी मस्जिद को विध्वंश कर निर्माण किये गए नव सृजित भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होगा। इस उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होंगे शामिल। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी दी है साथ ही उन्होने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक भावनात्मक संदेश प्रकट किया है। ख़बरों के मुताबिक भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12.30 बजे होगी। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने बताया की श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। पदाधिकारीयों में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय, राम जन्मभूमि ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और उडीपी के शंकराचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उद्घाटन समारोह के लिए निमंत्रण दिया, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने दिल से स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए निमंत्रण पत्र एंव निमंत्रण देने आये श्री राम जन्मभूमि के पदाधिकारीयों की एक फोटो सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा करते हुए लिखा, "जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।" वहीं मंगलवार 24 अक्टु. को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी, और लोगों से देश भर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित कर इस अवसर का जश्न मनाने के लिए कहा।
जय सियाराम!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023
आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है। अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे। उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।
मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा… pic.twitter.com/rc801AraIn
हमारे संविधान की मूल प्रति के एक पृष्ठ पर जिनका चित्र अंकित है, ऐसे धर्म के मूर्तिमान प्रतीक श्रीराम के बालक रूप का मंदिर अयोध्या जी में बन रहा है। आने वाली 22 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। व्यवस्थागत कठिनाइयों के तथा सुरक्षाओं की सावधानियों के… pic.twitter.com/BoZ7P0rElH
— RSS (@RSSorg) October 24, 2023