ईदगाह में अकीदत और उल्लास के साथ अदा की ईद की नमाज


ईदगाह में अकीदत और उल्लास के साथ अदा की ईद की नमाज

एक-दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम



    (आदिल आलम) 
अरवा न्यूज़ / टोडारायसिंह : रमजान के पाक महीने के समापन के बाद सोमवार को कस्बे के मुख्य बस स्टेंड के समीप स्थित ईदगाह में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुफ़्ती साजिद हुसैन अंसारी ने ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज अदा करवायी और खुतबा पेश किया, जिसमें आपसी भाईचारे, प्रेम और एकता का संदेश दिया गया। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत और उमंग के साथ अदा की और देश की उन्नति, अमन-शांति और सौहार्द्र के लिए विशेष दुआ मांगी। 


ईदगाह में सुबह से ही चहल-पहल रही। बच्चे, युवा और बुजुर्ग नए कपड़ों में नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, वहीं कस्बे में चुंगी नाका स्थित मुख्य चौराहे पर मुस्लिम समाज के युवा/नौजवानों आसिफ अगवान, शाकिर भाई, इरफान राठौड़, आमिर खान, हयातुल राठौड़, अशफाक भाई और भी कई अन्य खिदमतगारों की और से ठंडे शर्बत की छबील लगाकर सभी लोगों को शर्बत पिलाया।


ईदगाह से लौटने के बाद लोगों ने अपने घरों में मेहमानों का स्वागत किया और सेवइयां व अन्य पारंपरिक व्यंजन परोसे। ईद की इस खुशी में सभी धर्मों के लोगों ने भी भाग लिया और एकता का संदेश दिया। पूरे क्षेत्र में उल्लास और भाईचारे का माहौल देखने को मिला। ईद-उल-फितर का यह पर्व धार्मिक आस्था और सौहार्द्र का संदेश देते हुए पूरे उत्साह और आनंद के साथ संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.