एक ऐसा विवाह जिसने सामाजिक सरोकार एंव राजस्थानी संस्कृति की मिशाल पेश की
![]() |
वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए माननीय केबिनेट मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी |
(आदिल आलम /टोड़ारायसिंह) |
सामाजिक सरोकार 25 फरवरी 2025 टोड़ारायसिंह (टोंक) में अध्यापक राजेन्द्र कुमार धोबी, पप्पू लाल, सम्पत लाल, मुकेश कुमार की भतीजी व श्रीमान कालूराम जी धोबी की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में देखने को मिला जिसमें गांव-कस्बे के सभी जाति, धर्म, समुदाय, अमीर, गरीब, बड़े, छोटे सभी लोग मौजूद थे सांप्रदायिक सौहार्द की खुशबू भी इस वैवाहिक कार्यक्रम मे मौजूद मेहमानों के समूह से आ रही थी। आपके द्वारा की गई दिल से हर तैयारी में खुलूस और मोहब्बत की मिठास घुली हुई थी।
टोंक जिले के टोड़ारायसिंह के रहने वाले अध्यापक राजेन्द्र कुमार धोबी व कालूराम जी धोबी की सुपुत्री के इस वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत की, माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी व स्थानीय नेता एंवम कहीं बड़े अधिकारियों ने वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर अध्यापक राजेन्द्र कुमार धोबी व कालूराम जी धोबी एंवम उनके परिवार को मुबारकबाद पेश की ।
अध्यापक राजेन्द्र कुमार साहब एंवम उनका परिवार सामाजिक सरोकार का धनी हैं अध्यापक राजेन्द्र कुमार ने सामाजिक सरोकार एंव अपने समाज के उत्थान पर कहीं कार्य किया है, आपका परिवार बहूत ही पढ़ा लिखा एंव शक्षम है इसी शिक्षा की देन है की आपकी भतीजी के इस वैवाहिक कार्यक्रम में गांव-कस्बे के सभी जाति, धर्म, समुदाय, अमीर, गरीब, बड़े, छोटे सभी लोगों के अलवा माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी सहित कहीं बड़े ओहदेदार अधिकारी बड़े सम्मान के साथ मौजूद थे जो अपने आप में आपके बारे में बहुत कुछ बताता है। पाश्चात्य संस्कृति के दौर में जहाँ पाश्चात्य संस्कृति अपनी चरम सीमा पर हो, फ़िल्मी नाच गानों पर होने वाले फूहड़ता भरे अश्लील नृत्यों आदि को आपने दरकिनार करते हुए इस वैवाहिक कार्यक्रम में अपनी राजस्थानी कला, नृत्य, संगीत को प्राथमिकता देकर सभी मेहमानों का मनमोहा । राजेन्द्र कुमार साहब आप सहित समस्त परिवार को शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद।