बीसलपुर वन क्षेत्र में मिले दो नर कंकाल,
क्षेत्र वासियों के उड़े होश
(डी,एन.शर्मा) अरवा न्यूज़ / टोडारायसिंह : टोडारायसिंह पुलिस थाना अन्तर्गत बिसलपुर वन क्षैत्र में गोबर्या बालाजी के समीप मंगलवार को दोपहर बाद सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति या ग्वाले (चरवाहा) कि सुचना पर एक पेड़ पर लटके मिले दो नर कंकालो ने जहां पुलिस प्रशासन के हाथ पाँव फुला दिए वहीं कस्बे में यह खबर आग की तरह फैल गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर पेड़ पर लटक रहे दोनों नर कंकालों को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने प्रथम दृष्टयता प्रेमी युगल होने की संभावना जताई। पुलिस ने दोनों के कंकालों को टोडारायसिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा कर दोनों कंकालों का डीएनए प्रशिक्षण के लिए भेजा। वही दोनों नरकंकालों की सूचना गत 23 जुलाई को गायब हुए युवक-युवती के परिजनों को लगते ही वह भी बीसलपुर वन क्षेत्र में स्थित गोबर्या बालाजी पहुंच गए। जहां पर पेड़ पर लटके नर कंकालों के कपड़े एवं जूते चप्पल देखकर उनके परिजनों ने पहचान की व संदेह जताया।
ज्ञात रहे की अपने अपने परिजनों के बताये अनुसार करीब 23 जुलाई को अजित नाथ योगी पुत्र श्योजी नाथ निवासी बास सोनवा, पिंकी पुत्री शंकर लाल सैनी निवासी वार्ड नंबर 2 टोड़ारायसिंह दोनों ही अपने घर से गायब हो गए थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अपने अपने परिजनों द्वारा पुलिस थाना टोड़ारायसिंह में दर्ज करवाई गई थी। अजीत योगी के परिजनों ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद भी उनका पुत्र नहीं मिला। वहीं श्योजी नाथ ने बताया की 31 जुलाई को घटनास्थल के आसपास उसकी मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में मिली थी। तब से उसके परिजन व पुलिस दोनों तलाश करने में जुटी हुई थी। मंगलवार को दो नर कंकालो की सूचना मिली तो श्योजी नाथ ने अपने गुमशुदा पुत्र के कपड़ों के आधार पर पहचान कर हत्या का संदेह व्यक्त किया। उनका कहना है कि नर कंकाल के गले में जो फांसी का फंदा लग रहा था वो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उनकी हत्या कि गयी है। परिजनों ने ऐसा संदेश जाहिर किया। हालाँकि अभी तक इस बात का खुलासा नही हुआ है की उक्त नर कंकाल गुमशुदा व्यक्तियों के ही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने कहा कि जब तक दोनों नर कंकालो की डीएनए रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह कहना संभव नहीं है कि यह कंकाल गुमशुदा अजीत योगी व पिंकी सैनी का ही कंकाल है। पुलिस हर दृष्टि से इसकी जांच कर रही है। उक्त दोनों नर कंकालों का सही खुलासा तो डीएनए रिपोर्ट आ जाने के बाद ही पता चल पायेगा कि उक्त दोनों नर कंकाल गुमशुदा अजीत योगी व पिंकी सैनी के ही हैं। सुत्रों के अनुसार बुधवार को टोड़ारायसिंह पुलिस ने उक्त गुमशुदा (अजीत नाथ व पिंकी सैनी) के परिजनों को बुलाकर डीएनए सैम्पल के लिए ले जाया गया जिससे संभावना है की उक्त मामले का जल्द ही पुलिस द्वारा खुलासा कर लिया जायेगा।