सांकेतिक बंद टोडारायसिंह

   

भौगोलिक व भाषायी दृष्टि से आहत हुए टोडारायसिंह वासियो ने सांकेतिक बंद का आयोजन कर पुनः टोंक जिले में शामिल रहने की की मांग।



आदिल आलम 
अरवा न्यूज़ / (टोडारायसिंह) :
उपखण्ड टोडारायसिंह कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से समस्त आमजन टोडारायसिंह के मुख्य बाजार में एकत्रित होकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए जुलूस के साथ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा, वहीं एक ज्ञापन क्षेत्र के माननीय विधायक व मंत्री जन स्वा.अभी. एंव भूजल विभाग राजस्थान सरकार कन्हैयालाल चौधरी की धर्म पत्नी श्रीमती राधा देवी चौधरी को माननीय मंत्री महोदय के नाम दिया। टोडारायसिंह उपखण्ड मुख्यालय सहित 20 ग्राम पंचायत को पुनः टोंक जिले में शामिल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा,

दिए गए ज्ञापन में बताया कि राज्य की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार अपनी पार्टी के चुनावी लाभ के लिये अपनी सरकार के आखरी कार्य काल में बिना भौगोलिक स्थिति जाँचे ही नये जिलों के गठन का एक तानाशाही फैसला सुनाकर आनन-फानन में लागू कर दिया। उसी फैसले के तहत टोडारायसिंह उपखण्ड की बीस पचांयतो एवं नगर पालिका क्षेत्र को टोंक जिले से तोड कर नव गठित केकडी जिले में शामिल कर दिया। जिससे यहां के आम जन को अपने- छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इसी को लेकर सोमवार को कस्बे के समस्त व्यापारीयों, स‌मस्त जन प्रतिनिधियो व शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सेकडों लोगो ने इसका विरोध करते हुए टोडारायसिंह उपखण्ड क्षेत्र को पुनः टोंक जिले में जोड़ने एवं टोडारायसिंह की ग्यारह पंचायतो को जिनको टोंक उपखण्ड में जोड़ दिया गया था। उनको वापस टोडारायसिंह उपखण्ड में जोड़‌कर पूर्व की स्थिति को बहाल करने की मांग को लेकर सांकेतिक बन्द रख कर व जूलूस निकाला व कस्बे का मुख्य बाजार को सांकेतिक बन्द रख कर क्षेत्र की अवाम ने टोडारायसिंह उपखण्ड को केकड़ी जिले में मिलाने का विरोध किया।


अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया होतो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए। 

क्षेत्र की लेटेस्ट अपडेट खबरों को पाने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक कर के जुडिये हमारे वाट्सअप् ग्रुप से

Follow on X / Twitter : https://x.com/NewsArwa

  -------------------------------------------

 

©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।

  ---------------------------------------------

 

-@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS

©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.