हर्ष उल्लास के साथ मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव

 

हर्ष उल्लास के साथ मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव 

अरवा न्यूज़/टोडारायसिंह (डी.एन.शर्मा) : माधव विजन इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल टोडारायसिंह में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसका शुभारंभ शिक्षाविद तुलसीदास शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार जैन, भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, पूर्व महामंत्री जगदीश शर्मा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

ARWA NEWS 24

कार्यक्रम प्रभारी प्राची विजय ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव में नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं श्री कृष्णा और राधा का वेश धारण कर विद्यालय में पधारे, जिनकी जीवंत झांकी सजाई गई ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े कहानी घटनाओं की नृत्य नाटिका एवं विभिन्न गीतों और भजनों पर नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को स्कूल शिक्षा परिवार केकड़ी के जिला अध्यक्ष और संस्था मंत्री सुनील भारत ने श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर वर्तमान समय में व्याप्त बुराइयों पर विजय करने का संकल्प दिलाया और प्रिंसिपल श्रीमती कमलेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि श्री कृष्णा वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है, 

ARWA NEWS 24

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 के विद्यार्थियों अनुष्का भारद्वाज, आजा जैन, तनीषा आजाद, ऋषभ वर्मा ने किया। भगवान श्री कृष्ण के रूप श्रीनाथजी की तस्वीर पर छप्पन भोग की भी झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के समापन पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण कर किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.