टोडारायसिंह के 42 कार्मिकों व 28 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह में आयोजित हुए कार्यक्रम में एसडीएम ने 42 कार्मिकों व 28 विद्यार्थियों को किया सम्मानित


अरवा न्यूज़ टोडारायसिंह : कस्बे में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को भारी बारिश के चलते स्थगित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह में मनाया गया जहाँ पर एसडीएम शिवराज मीणा ने उपखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 कार्मिकों व 28 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एसडीएम शिवराज मीणा तहसीलदार हरेन्द्र सिंह, सीबीईओ प्रिंसिपल अशोक चौपड़ा ने सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से औतप्रोत गीत एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया। एसडीएम ने प्रतिभाओं को उत्कृष्ट कार्य करने की प्रशंसा कर अन्य को भी अपने अपने क्षेत्र में दायित्व निभाते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कवि कौशल किशोर ने कविता पाठ से सबको मंत्र मुग्ध किया।


इस अवसर पर सुभाष पाण्डे पत्रकार दैनिक भास्कर टोडारायसिंह, शंकर पुलिस उपनिरीक्षक थाना मोर, शशिकांत पाठक उपप्रधानाचार्य, दीपक मीणा एईएन विद्युत कार्यालय, लोकेन्द्र गुप्ता आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, भंवर लाल जाट वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, लक्ष्मण लाल माली सीनियर नर्सिंग अधिकारी, राजीव माली व्याख्याता, दिनेश गंगवाल वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान, श्योराज वर्मा वरिष्ठ कृषि अधिकारी, अशोक कुमार मीणा वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक, भंवरी सांडीवाल सहायक लेखा अधिकारी-2, एश्वर्य कुमार शर्मा निजी सहायक, कैलाश चंद स्वामी शारीरिक शिक्षक, मनिराम जाट कनिष्ठ अभियंता, मिठ्ठू लाल कुमावत भू.अ.नि., आशाराम बैरवा पटवारी, बुद्धि प्रकाश चौधरी पटवारी, राजकुमार शर्मा प्रबोधक, रश्मि रावत ग्राम विकास अधिकारी, अनुसूया कंवर वरिष्ठ सहायक, धन भंवर कुमावत टेक्नीशियन द्वितीय, गिरधारी सिंह कनिष्ठ तकनीकी सहायक, बद्रीलाल कुम्हार कनिष्ठ सहायक, मुकेश कुमार चौधरी जवान, रूप नारायण 208 कांस्टेबल, मोरपाल सैनी डाटा एंट्री ऑपरेटर, रामप्रसाद प्रजापत सहायक कर्मचारी, हरिराम गौड़ पेंटर, यमन कुमावत छात्र, प्रियंका साहू छात्रा, माफिया बानो छात्रा, संतरा बलाई सदस्य स्काउट गाइड, पप्पू लाल मीणा सदस्य स्काउट गाइड, बिरजु हरिजन सफाई कर्मचारी, महेश कुमार गुप्ता सहायक, भागचंद शर्मा हॉकर, सुमन शर्मा बैंक मित्र, केवल सैन सहायक कर्मचारी, सुरेश दाधीच पत्रकार, संतरा देवी आंगनबाडी कार्यकर्ता को प्रशसस्ती पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार दसवी व 12 वीं बोर्ड के 28 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। आखिर में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.