नगर पालिका ने अतिक्रमण युक्त अपनी बेशकीमती भूमि पर बने मकान पर जेसीबी का पंजा चलाकर किया ध्वस्त
अतिक्रमी ने कहा : बदले की भावना के चलते किया मेरा मकान ध्वस्त
मकान के साथ-साथ जेसीबी ने आंगन में लगे हरे पौधों को भी अपने पंजे व टायरों के निचे रौंद कर कुचल डाला
अरवा न्यूज़ सर्विस / (टोडारायसिंह) : टोडारायसिंह नगर पालिका के वार्ड नं 23 में वर्षों से अतिक्रमण कर बेशकीमती जमीन पर पक्का निर्माण कर रह रहे शख्स को बीते मंगलवार को पालिका प्रशासन ने मय पुलिस जाप्ते के अतिक्रमित जमीन पर बने मकान को जमींदोज कर उक्त जमीं को अतिक्रमण से मुक्त करा कर पालिका प्रशासन ने पालिका भूमि का बोर्ड लगा दिया।
इसके साथ ही अतिक्रमी को दुबारा से उक्त भूमि पर अतिक्रमण नही करने के लिए पाबन्द किया नगर पालिका प्रशासन के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने बतया की नगर पालिका क्षेत्र टोडारायसिंह के वार्ड नं 23, गुच्छी मोहल्ले में पानी की टंकी के पास पालिका की लाखों रुपयों की बेशकीमती भूमि पर साजिद अली उर्फ़ सादुल्ला पुत्र कबीर अहमद ने कहीं वर्षो से उक्त भूमि पर अतिक्रमण कर चद्दर पोस मकान बना रखा था, जिसे पालिका प्रशासन द्वारा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 245 के अंतर्गत नोटिस जारी कर पालिका भूमि पर से स्वंय के स्तर पर अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया था, लेकिन अतिक्रमी द्वारा आदेशित करने के बावजूद भी अतिक्रमण नही हटाया गया जिस पर पालिका प्रशासन ने ऐक्शन लेते हुए पालिका टीम मय पुलिस जाप्ते के अतिक्रमण हटा कर उक्त भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा कर मौके पर सम्पति नगर पालिका भूमि का बोर्ड लगाया गया । अतिक्रमण हटवाते समय मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार बैरवा, वरिष्ट सहायक अम्बालाल गुर्जर, निर्माण शाखा प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत,अत्क्र्मं सहायक प्रभारी सिकन्दर स्वास्थ्य निरीक्षक द्वितीय सहित अन्य नगर पालिका कर्मी मय पुलिस जाप्ते के मौजूद रहै।
अतिक्रमी
साजिद (सादुल्ला) का कहना
अतिक्रमी साजिद से संवाददता की हुई फोन पर बातचीत में उसने कहा की नगर पालिका क्षेत्र टोडारायसिंह में कुल वार्ड 25 हैं जिनमें अगर सही से आंकलन किया जाये तो हर वार्ड में कम से कम 2-5 मकान तो अतिक्रमण युक्त मिल ही जायेंगे मगर उन पर कोई कार्यवाही नही की जाती है, दो साल पहले हमने 18/07/202 2 को नगर पालिका अध्यक्ष भरत लाल सैनी के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले की सुचना ACB में दी थी जिस पर ACB ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पालिका अध्यक्ष को निलंबित भी किया था मगर बाद में न्यायलय ने उसे उक्त भ्रष्टाचार मामले में बरी भी कर दिया है और अभी वर्तमान में पालिका अध्यक्ष भी वोही है अपने अपमानित और बदले की इसी भावना को लेकर मेरा मकान ध्वस्त किया है
![]() |
आंगन में लगे लहलहाते हरे पौधे |
![]() |
हरे पौधों पर जेसीबी चलाती अपना पंजा |
यूँ तो अतिक्रमण शहर के हर वार्ड में मिल जायेगा लेकिन मुझे ही बदले की भावना से टारगेट करके मेरा मकान ध्वस्त किया। मकान ध्वस्त करने के साथ साथ मकान के कच्चे आंगन में लगे हरे पौधों को भी नही बक्शा उन पर भी जेसीबी ने अपने पंजो से वार करते हुए बड़ी ही बेरहमी से कुचल कर रौंद डाला एक तरफ भारत के माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान चलाकर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते है तो वहीं दूसरी और राज्य सरकार हमारे माननीय मुख्य मंत्री भजन लाल भी उक्त अभियान से प्रेरित होकर राजस्व से हजारों-लाखों रुपयों की लागत के पेड़ खरीद कर उन्हें लगवा भी रही है और दूसरी तरफ ये आलम है की जेसीबी के पंजों और पहियों के निचे खिलखिलाते लगे पौधों को रौंद दिया जाता है
![]() |