नो सूत्रीय मांगों को लेकर राशन डीलर रहेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

नो सूत्रीय मांगों को लेकर राशन डीलर रहेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर


अरवा न्यूज़ /टोडारायसिंह।
 

टोडारायसिंह क्षेत्र के राशन डीलरों ने अपनी 9 सूत्र सूत्रीय मांगों का निस्तारण करने के लिए 15 दिन पहले क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था। उस ज्ञापन को दिये 15 दिवस बीत जाने के बाद तक भी राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री ने कोई संज्ञान नही लिया और नाही खाद्य आपूर्ति मंत्री द्वारा अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। इसको लेकर टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र के समस्त राशन डीलरों ने गुरुवार 1 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है। राशन डीलरों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जो प्रमुख मांगे है उनमे राशन डीलरों ने मानदेय के रूप में 30000 रुपए मानदेय दिया जाए, 2% छीजत व 8 माह का बकाया कमीशन, आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण करवाए गए गेहूं तथा कमीशन व ई के वाई सी का सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाए आदि प्रमुख मांगे रखी। उन्होंने ज्ञापन में यह भी अवगत करवाया की ईमित्र वाले आधार कार्ड अपडेट करने के लिए 100 रुपए का चार्ज आम जन से ले रहे हैं और हमें अभी तक हमारा बकाया कमिशन तक नही दिया गया इन सब मांगों को लेकर क्षेत्र के समस्त राशन डीलरों ने सरकार के सामने अपनी मांग रखी थी। उसका निस्तारण अब तक नहीं हुआ है। और बताया की राशन डीलरों के परिवार चलाने के लिए उक्त राशि तथा कमीशन का भुगतान समय पर किया जाए ताकि पारिवारिक खर्चा में समस्त डीलरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।उक्त सभी बातों का सरकार को ज्ञापन के माध्यम से पहले ही अवगत करवा दिया गया था लेकिन सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानने के कारण जिला केकड़ी तहसील टोडारायसिंह के सभी राशन डीलरों ने अपने-अपने शपथ पत्र लिखने के साथ पॉश मशीने इकट्ठी कर तहसील अध्यक्ष के पास जमा करवा दी है। टोडारायसिंह तहसील के अंदर 42 मशीन जमा करवा दी गई है और 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है। उक्त जानकारी टोडारायसिंह राशन डीलर संगठन के मीडिया प्रभारी खुशीराम चौधरी द्वारा दी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.