किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा ?

 

 किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा ? 




अरवा न्यूज़ सर्विस।

लोकसभा चुनाव 2024 का सातवें चरण के साथ 01 जून 2024 को मतदान सम्पूर्ण हो गया। 4 जून को मतगणना है, कौन जीता और कौन हारा और देश में किसकी सरकार बनेगी ? यह तो आने वाली 4 जून को यानि मतगणना के दिन ही पता चलेगा। लेकिन अरवा न्यूज़ की अपनी ग्राउंड रिपोर्ट राजनीती के जानकर तथा विभिन्न राजनीतिक विश्लेषकों और स्थानीय लोगों से हुई बातचीत के आधार पर एक्जिट पोल यह है कि भाजपा की सीटें घटेंगी और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की सीटें बढ़ेंगी, लेकिन बड़ी पार्टी के तौर पर भाजपा के ही आने की सम्भावना है। हमारे आकलन के अनुमान के मुताबिक भाजपा तीसरी बार सरकार बना सकती है। यानी भाजपा में अंदरूनी कोई राजनितिक उठापटक या कोई विशेष किन्तु परन्तु नहीं हुई तो माननीय नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना भी एक तरह से तय है।


एक्जिट पोल : अरवा न्यूज़

भाजपा 245-255

कांग्रेस 75-85

एनडीए 270-280

इंडिया 185-195

टीएमसी 30-35

सपा 15-20

बसपा 2-5

वाम मोर्चा 8-12

आप 8-10

अकाली दल 1-2

नेशनल कांफ्रेंस 1-2

राजद 12-15

जेडीयू 3-5

डीएमके 22-25

एआईडीएमके 3-5

बीजेडी 8-10

टीडीपी 9-12

जगन रेड्डी 11-13

केसीआर 1-2

शरद पवार 5-7

उद्धव ठाकरे 12-15

एकनाथ शिंदे 4-6

अजीत पवार 1-2

हेमंत सोरेन 4-5

 

यह सभी आंकड़े विभिन्न स्तर की स्थानीय लोगों से बातचीत और राजनीतिक जानकर तथा विश्लेषकों से चर्चा करके तैयार किए गए हैं। अब सही आंकड़े तो मतगणना के बाद ही मालूम होंगे। लेकिन हमारा आंकलन और जानकारी बता रही है कि मतगणना के बाद सीटों की संख्या इन्हीं आंकड़ों के आस पास रहेगी।

---------------------------------------

अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया होतो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए

-------------------------------------------

©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और अरवा न्यूज़ के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।

--------------------------------------------

-@-आदिल आलम सम्पादक अरवा न्यूज़।

©️ Copyright ARWA NEWS. All Rights Reserved. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.