कौन जीतेगा चुनावी जंग ?

 

कौन जीतेगा चुनावी जंग ?


आखिर कौन होगा टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सांसद ?




         अरवा न्यूज़ सर्विस

डी.एन.शर्मा (टोडारायसिंह)। टोंक-सवाईमाधोपुर में लोकसभा के आम चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया एंव कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीशचंद मीणा तथा 9 अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 12 लाख पन्द्रह हजार मतदाताओं ने 26 अप्रेल को मतदान किया है। टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार 56.57 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि पिछले वाले लोकसभा चुनाव में 63.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था।आम मतदातों और पार्टी के कार्यकर्ताओं में आपस में चर्चा की जा रही है की दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा बूथ पर व्यवस्थाओं में कमी रही। इसके साथ ही राजनैतिक दलों द्वारा प्रचार-प्रसार भी सुव्यवस्थित नही हुआ। संसाधनों की कमी आई, दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में भी इतना उत्साह नजर नही आ रहा था।आम लोगों का मानना है की इस बार उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को घर से निकाल कर मतदान स्थल तक पहुँचाने के लिए भी संसाधनो की कमी रही है। इसके साथ ही शहरों व गाँव-ढाणी के बूथों पर मजबूती के साथ-साथ घर-घर से मतदातों को निकालने वाले कार्यकर्ता भी नगण्य नजर आये। दोनों ही प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने इस बड़े चुनाव को मध्यनजर रखते हुए अपनी-अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क तथा मार्गदर्शन उचित नही समझा। दोनों ने संगठनो के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज करना भी काम मतदान के लिए जिम्मेदार रहा। अब सियासी ऊँट किस करवट बैठेगा इस बात का पता तो 4 जून को होने वाली मतगणना के बाद ही पता लगेगा की आखिर टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा 2024 की इस चुनावी जंग में कौन प्रत्याशी विजय प्राप्त करके सांसद बनेगा।

---------------------------------------

अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया हो, तो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए

-------------------------------------------

©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और अरवा न्यूज़ के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।

--------------------------------------------

-@-आदिल आलम सम्पादक अरवा न्यूज़।

©️ Copyright ARWA NEWS. All Rights Reserved

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.