पुलिस अधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो की पहल

  पुलिस अधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो की पहल

( खेली फूलों की होली )



        
       
  (संवाददाता डी एन शर्मा)
 गुरुवार, 28 मार्च  2024 
अरवा न्यूज़/टोडारायसिंह। टोडारायसिंह पुलिस प्रशासन द्वारा बीती रात्रि को कस्बे के कटला प्रांगण में पुलिस कर्मियों ने शहर के आमजन के साथ चंग की धमाल पर फूलों की होली खेली व साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 

कार्यक्रम में थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास का संदेश भी जनता को दिया, कस्बे की आम जनता ने पुलिस की इस पहल को सराहनीय कदम बताया। हमारे संवाददाता ने जब कस्बे की अवाम से पुलिस प्रशासन की इस पहल के बारे में जानना चाहा तो कस्बे की अवाम टोडारायसिंह पुलिस थाना अधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो की तारीफों के पुल बांधती नजर आयी। कार्यक्रम में महिलाऐं व पुरुषों के बैठने की अलग अलग व्यवस्ता की गयी, कार्यक्रम में सभी धर्मो के लोग उपस्थित रहे।

अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया होतो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए।

  -------------------------------------------

 

©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।

  ---------------------------------------------

 

-@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS

©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.