चुनाव बूथों का किया भौतिक निरीक्षण

  

चुनाव बूथों का किया भौतिक निरीक्षण 


संवाददाता डी एन शर्मा 

 अरवा न्यूज़/टोडारायसिंह। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र मालपुरा 094 टोडारायसिंह क्षेत्र में उपखंड अधिकारी शिवराज मीणा ने गुरुवार को पंचायत बस्सी तथा बोटून्दा ग्राम पंचायत के बूथों का भौतिक निरीक्षण  किया गया। भौतिक निरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 262263 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में रैम्प निर्माण व परिसर में पत्थर हटाने हेतु संबंधित प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त भाग संख्या 267 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालग्यावास शाला परिसर में पड़े पत्थरो को हटाने व शौचालय की साफ सफाई करने के दिशा निर्देश दिए। भाग संख्या 269 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा में पत्थरईंटों को हटाने व शौचालय में लाईट व्यवस्था, रैम्प मरम्मतटूटी जालियों को ठीक करवाने, पंखे तथा लाइट बोर्ड को ठीक करवा कर परिसर को समतल करवाने स्कूल की सीमा पर पड़ी हुई रोडियों को शीघ्र हटवाने भाग संख्या 272 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भेरूपुरा मीणानशाला परिसर में साफ सफाई व स्कूल की चार दीवारी को ठीक करवाने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं भाग संख्या 271 में परिसर में कंकर पत्थरों को हटाने व साफ सफाई करवाने के निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान चुनाव प्रभारी मनीष कुमार वर्मा व अध्यापक राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे।
              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.