प्रधानमंत्री ने शायर मुनव्वर राणा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने शायर मुनव्वर राणा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया


(@आदिल आलम✍️)
उर्दू के सबसे मशहूर शायर मुनव्वर राणा साहब का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । "जिस्म पर मिट्टी मलेंगे खाक़ हो जाएंगे हम, ऐ जमीं एक दिन तेरी खुराक हो जाएंगे हम।" उर्दू जगत की एक और आवाज आज खामोश हो गई है। अपनी मां पर कई कविताएं लिखकर श्रोताओं का दिल जीतने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा साहब का आज रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार थे। मुनव्वर राणा साहब ने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। मुनव्वर राणा साहब गले के कैंसर के अलावा गुर्दे और दिल से जुड़ी कई समस्याओं से पीड़ित थे। उर्दू के चमकते सितारे मुनव्वर राणा साहब के निधन की खबर से पूरा उर्दू जगत सदमे में है। मशहूर शायर मुनव्वर राणा के निधन की खबर मिलते ही चारों तरफ गम का माहौल है. सोशल मीडिया पर उन्हें खिराजे अकीदत पेश करने का सिलसिला जारी है. मुनव्वर राणा को पीएम मोदी समेत कई सीनियर नेताओं ने श्रद्धांजलि पेश की, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शायर श्री मुनव्वर राणा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में जन्मे शायर श्री मुनव्वर राणा ने उर्दू साहित्य और शायरी में अपना समृद्ध योगदान दिया है।

एक्‍स पर अपनी एक पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
"श्री मुनव्वर राणा जी के निधन से दुख हुआ। उन्होंने उर्दू साहित्य और काव्‍य में समृद्ध योगदान दिया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
मुनव्वर राणा का रविवार की देर रात इंतकाल हो गया । वह लंबे वक्त से बीमार थें 9 जनवरी से उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मुनव्वर राणा उर्दू के कवि थे, मुनव्वर राणा ने कई गजलें भी लिखीं हैं, मुनव्वर राणा अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, और मुनव्वर राणा की बेबाकी उनकी कविताओं और गजलों झलकती हैं, आज हमारे बीच मुनव्वर राणा नही हैं, लेकिन जब भी माँ का जिक्र होगा तो मुनव्वर राणा की कविता को जरूर याद किया जायेगा,  मुनव्वर राणा अपनी शायरी में माँ को लेकर कहते थें

"अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
           मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है"

अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया होतो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए।

  -------------------------------------------

 ©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।

  ---------------------------------------------

 -@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS

©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.