कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई

 कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई व नगर पालिका पार्षदों की ली मीटिंग


नगर पालिका स्थित सभागार में पार्षदगणों को सम्भोदित करते हुए कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी  

अरवा न्यूज़ सर्विस / टोड़ारायसिंह। कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने अपने गृह नगर टोडारायसिंह में स्तिथ डाक बंगले पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे आमजन ने अपनी समस्याओं से मंत्री महोदय को अवगत कराया मंत्री महोदय ने उपखण्ड स्तरीय क्षेत्र वासियों की जन समस्याओं को सुनकर अधिकारियों फटकार लगाते हुए मौके पर ही उनकी समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने आदेश दिया । इसके साथ ही कर्मचरियों को चेतावनी दी की गरीब आमजनों का काम पूर्ण एंवम ईमानदारी के साथ में करे व साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक आमजन को जोड़ कर लाभ दिवाएँ । उक्त कार्यक्रम के बाद टोडारायसिंह स्थित नगर पालिका सभागार में पार्षदों की बैटक आयोजित की गयी । पार्षदों की मीटिंग लेते हुए मंत्री महोदय ने कहा की मुझे आप लोगों व क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से माननीय मुख्मंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मंत्री मण्डल में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एंव भू-जल मंत्री के रूप में आम जन की सेवा करने का मौका मिला है । कांग्रेस सरकार को कोसते हुए उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ रेवड़ियाँ बाँटने का कार्य किया है । केंद्र सरकार से पैसा आने बाद भी कांग्रेस सरकार ने भूजल स्तर को लेकर कोई अच्छा कार्य नही किया है । जिससे क्षेत्र का भूजल स्तर बहूत डाउन हो गया है । पानी के क्षेत्र में 33 राज्यों में से अपना राज्य व क्षेत्र काफी पिछड़ गये है जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में पानी की समस्याओं को लेकर अच्छा कार्य करवाना है, क्षेत्र की जनता को पिने योग्य साफ स्वच्छ पानी मिल सके व साथ ही कहा की किसान भाइयों को भी खेती के लिए पानी कोई समस्या न हो ऐसा कार्य किया जायेगा । आगे उन्होंने कहा की आगामी 6 महिनों में भ्रष्टाचार को खत्म कर जलदाय विभाग का सुधार किया जायेगा । मेरा मुख्य लक्ष्य आस-पास की नदियों को जौड़कर बांध में पानी लाना रहेगा । बीसलपुर व टोरडी बांध को जौड़कर टोरडी बांध का सीघ्र ही शिलान्यास किया जायेगा । उन्होंने बताया की इसरदा व नोनावा बांध का हमने स्टेमेट बनवाकर कार्य प्रारम्भ किया है । आगे उन्होंने टोडारायसिंह स्थित चिकित्साल्य को बड़ा करने व बीसलपुर तक सडक निर्माण कार्य एंवम बसों के संचालन आदि का कार्य करने का आश्वासन दिया । विकास गंगा की भावना को आगे बढ़ाते हुए मंत्री महोदय ने कहा की मुझे विकास मालपुरा व टोडा दोनों जगह का विकास करवाना है अगर विकास का सारा पैसा टोडा में लगा दिया तो मालपुरा वाले नाराज हो जायेंगे । इसलिए मुझे विकास दोनों जगह करना है नही तो मंत्री होने साथ साथ क्षेत्रीय विधायक होने के नाते मेरी बदनामी होगी, आपका विधायक भ्रष्ट नही है और नाहीं अपने क्षेत्र में कोई भ्रष्टाचार होने देगा । आगे उन्होंने कहा की क्षेत्र में फैले अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए आमजन तथा पुलिस प्रशासन दोनों को जागरूक होकर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है । व साथ ही उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या स्थित नव निर्मित भव्य श्री राम मन्दिर को लेकर पार्षदों व आमजन से चर्चा की 22 जनवरी को हर मन्दिर में दिवाली की तरह साफ सफाई, लाइटिंग व सजावट की जाए व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के साथ एक त्यौहार के रूप में इस दिन को मनाया जाए । सार्वजनिक स्थल तथा मन्दिरों पर लाइटिंग की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी वहीं नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन संत कुमार जैन ने मंत्री महोदय के सामने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा की 22 जनवरी के दिन शहर में रथ के साथ भगवान श्री राम की भव्य जुलुस यात्रा निकाली जाए इसको लेकर पूर्व चेयरमैन संत कुमार जैन ने सभी मन्दिरों के मुख्य लोगो एंव ट्रस्टियों, पुजारियों व सभी समाज अध्यक्षों से एक मीटिंग रखने को कहा। इस अवसर पर पार्षद एडवोकेट एम इस्लाम ने भी उनकी समस्याओं को लेकर मंत्री महोदय को सुझाव देते हुए कहा की हमारे यहाँ चेयरमैन नही होने के कारण हमारे नगर पालिका के विकास कार्य रुख गये हैं इस बात को सुनकर मंत्री महोदय ने आक्रोशित होकर कहा की पूर्व पालिका के चेयरमैन भरत लाल सैनी को 4 माह पूर्व हाईकोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त नही होने की वजह से बरी कर दिया गया था जिसके चलते भरत लाल सैनी को 4 माह पूर्व ही चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने का आदेश मिल गया था लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी उसमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे जो की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के कहने पर फाईल को रुकवाकर ढिलाई भर्ती गयी थी इस पर मंत्री महोदय ने कहा की अब राजस्थान में सत्ता डबल इंजन की बन गयी है इसमें चेयरमैन अती सीघ्र ही बिटवा दिया जायेगा व टोडारायसिंह क्षेत्र का अच्छा सर्वांगीण विकास कार्य करवाया जायेगा । अरवा न्यूज संवाददाता द्वारा जलदाय विभाग के कैबिनेट मंत्री के पिएसओ मुकेश चौधरी से मौके पर वार्तालाप करने पर उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम के बाद मंत्री महोदय टोडारायसिंह के समीप स्थित बावड़ी ग्राम में जल देवी माता जी के दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे व दर्शन करने के पश्चात मालपुरा क्षेत्र में जनसुनवाई करेंगे अत: उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका के सभी पार्षदगण, पार्टी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे ।

अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया होतो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए।

  -------------------------------------------

 

©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।

  ---------------------------------------------

 

-@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS

©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.