अवैध खनन के विरूद्ध अभियान

 

अवैध खनन के विरूद्ध अभियान

एक एक्सकैवेटर सहित चार वाहन किए गए जब्त

ड्रोन द्वारा किया गया सर्वे।


(संवाददाता डी एन शर्मा )

अरवा न्यूज़ / केकड़ी। अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए बुधवार को चार वाहन जब्त किए गए। खनि अभियन्ता पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर श्वेता चौहान के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं परिवहन विभाग के दलों ने औचक कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि राउण्ड द कलॉक चैंकिंग की जा रही है। गत रात्रि केकडी जिले में एसआईटी टीम द्वारा तहसील सरवाड में चैकिंग के दौरान ग्राम मनोहरपुरा से गुर्जरवाडा की तरफ आते एक वाहन ट्रेक्टर मय ट्रोली को खनिज डस्ट का अवैध निर्गमन करने के प्रकरण में जब्त कर पुलिस थाना बोराडा की सुपुर्दगी में दिया जाकर जुर्माना राशि 26 हजार 400 रूपये वसूल किये गये । वहीं तहसील केकडी के ग्राम जूनिया में रात्रि गशत के दौरान दो वाहन डम्पर को खनिज मेसेनरी स्टोन का अवैध निर्गमन करने के प्रकरण में जब्त कर पुलिस थाना केकडी सिटी की सुपुर्दगी में दिया जाकर प्रत्येक से एक लाख 8 हजार 750 रूपये जुर्माना वसूला गया। आगे उन्होंने बताया कि बुधवार 24 जनवरी को अवैध खनन , निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु चलाए गये विशेष अभियान के दौरान तहसील भिनाय में चैकिंग के दौरान एक वाहन एक्सक्वेटर को 343 टन खनिज मिट्टी का अवैध खनन करने के प्रकरण मे जब्त कर पुलिस थाना सरवाड की सुपुर्दगी में दिया जाकर जुर्माना राशि 1 लाख 40 हजार 580 रूपये खनिज विभाग सावर द्वारा वसूल किये गये। इसी तरह तहसील सरवाड में खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम मनोहरपुरा में स्थित 24 खनन पट्टों का ड्रोन की सहायता से सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान आला अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे। अवैध खनन के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.