राजभवन में केबिनेट मंत्री मण्डल, स्वतंत्र प्रभार मंत्री व राज्य मंत्रीयों का हुआ विस्तार
विधायक कन्हैया लाल चौधरी को केबिनेट मंत्री बनाये जाने पर क्षेत्र वासियों ने आतिशबाजी व मिठाईयाँ बाँटकर किया ख़ुशी का इज़हार
(डी एन शर्मा )
अरवा न्यूज़ सर्विस/टोडारायसिंह। मालपुरा – टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से विधायक कन्हैया लाल चौधरी को केबिनेट मंत्री में शामिल करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई । कस्बे के मुख्य चौराहों पर आतिशबाजी करने के साथ-साथ मिठाईयाँ खिला कर ख़ुशी का इज़हार किया । वहीं आज शनिवार दो पहर बाद 3:15 को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा विधायकों में से 12 को केबिनेट मंत्री व 5 को स्वतंत्र प्रभार मंत्री एंवम 5 राज्य मंत्रीयों को गोपनीयता की शपथ दिलवाई ।
1. डॉ किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर 2. श्री गजेन्द्रसिंह खीवंसर 3. श्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ 4. श्री बाबुलालजी खराड़ी 5. श्री मदन दिलावर 6. श्री जोगा राम पटेल 7. श्री सुरेशसिंह रावत पुष्कर 8. श्री अविनाश गहलोत 9 श्री जाराराम कुमावत 10. श्री हेमन्त मीणा प्रतापगढ 11. श्री कन्हैयालाल चौधरी मालपुरा 12. श्री सुमित गोदारा लुणकरणसर
5 स्वतंत्र प्रभार 5 राज्य मंत्री
1. श्री संजय शर्मा 2. श्री गोतम कुमार भट्ट बड़ी सादडी 3. श्री जावर सिंहजी खर्रा श्री माधोपुर 4. सुरेन्द्रपालसिंह टीटी 5. श्री हीरा लाल जी नागर सांगोद कोटा 6. ओटाराम देवासी सिरोही 7. डॉ मंजू बाघमार जायल 8. श्री विजय सिंह चौधरी नावा 9. श्री कृष्ण कुमार विस्नोई गुडामलानी 10. श्री जवाहर सिंह जी बेढम