आखिर कब होगा राजस्थान में मंत्री मण्डल का गठन ?
अरवा न्यूज़ सर्विस/टोडारायसिंह। हमारे भारत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल सानिध्य छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए थे उसमें भारतीय जनता पार्टी को अच्छी व अपार सफलता मिली । इनमें से छत्तीसगढ़ तथा मध्यप्रदेश में तो मंत्री मण्डल का गठन हो गया है । मझेदार वाली बात यह है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं । इनको शपथ लिए हुए लगभग 13 दिन हो गये हैं । राजस्थान में मंत्री मण्डल के गठन को लेकर आम नागरिकों की निगाहें ठकी हुई है की आखिर कब होगा राजस्थान में मंत्री मण्डल का गठन ? इसको लेकर राजस्थान के आम नागरिकों को भी बडी बेसब्री से इन्तेजार करना पढ़ रहा है । हमारे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी तथा प्रेमचंद बैरवा की दिल्ली में पहुँच कर पार्टी के आला व बड़े शीर्ष नेताओं से भी राजस्थान में मंत्री मण्डल के गठन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा भी हो चुकी है फिर भी राजस्थान में मंत्री मण्डल का गठन नही हुआ है । अभी-अभी हाल ही में 4 -5 दिन पहले भी राजभवन में मंत्री मण्डल समारोह की पूर्ण तैयारी कर ली गयी थी लेकिन क्या वजह रही की तैयारी धरी की धरी रह गयी । आम लोगों में चर्चा का विषय यह है की प्रदेश में चुनाव परिणाम आये हुये 25 दिन हो गये हैं । मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को शपथ लिए हुए 13 दिन हो गये हैं, जबकि दिल्ली में मंत्री मण्डल को लेकर पार्टी के बड़े शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें भी हो चुकी है । इसमें मंत्री मण्डल में शामिल होने वाले विधायकों के नामों की घोषणा नही हो सकी । प्रदेश मंत्री मण्डल के गठन को लेकर दिल्ली से हरी झण्डी कब मिलेगी इसका इन्तेजार खत्म नही हो रहा है । अनुमान लगाया जा रहा है की राजस्थान में 2024 में ही मंत्री मण्डल का गठन होगा ।
➡️अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया हो, तो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए
और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए।
-------------------------------------------
©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़
मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा
न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते
हैं।
---------------------------------------------
-@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS
©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved