एएमपी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
(संवाददाताआदिल आलम )
अरवा न्यूज़ सर्विस / टोडारायसिंह । अपना मित्र परिषद खटीक समाज द्वारा प्रथम राष्ट्र स्तरीय, द्वितीय राज्य स्तरीय एवं छठी जिला स्तरीय निशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता देश भर के 51 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 25 दिसंबर 2023 सोमवार को आयोजित हुई। एएमपी टोडारायसिंह अध्यक्ष कन्हैया जग्रवाल ने बताया कि अपना मित्र परिषद खटीक समाज भारत राष्ट्रीय मुख्यालय भीलवाड़ा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में टोंक जिले में चार परीक्षा केंद्र थे टोंक, टोडारायसिंह, देवली एवं मालपुरा। जिसमें स्थानीय परीक्षा केंद्र श्री गीतांजली पब्लिक स्कूल टोडारायसिंह में 33 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा में केंद्राधीक्षक शिवजी लाल बम्बेरवाल एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक कमलेश जग्रवाल, पर्यवेक्षक शंकर चाँवला एवं बबलू चाँवला, वीक्षक जीतू जग्रवाल, निरंजन चाँवला, शिवराज जग्रवाल एवं शंकर पहाडिया रहे। परीक्षा उपरांत कैरियर गाईडेंस सेमिनार में प्रहलाद चाँवला, नाथूराम जग्रवाल, लाभचंद चाँवला, सुरेश जग्रवाल, सीताराम चाँवला, दुर्गा लाल बम्बेरवाल, मुकेश चाँवला, रामस्वरूप चाँवला, पप्पू पहाडिया, कैलाश जग्रवाल, सोजी जग्रवाल, रतिराम पहाडिया, बुद्धिप्रकाश जग्रवाल, सावरा पहाडिया, रामसहाय चाँवला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में स्टेशनरी लाभचंद चाँवला तथा अल्पाहार प्रहलाद चाँवला एवं सुरेश जग्रवाल की तरफ से रहा। अंत में ब्लॉक प्रभारी कन्हैया जग्रवाल द्वारा पधारे हुए अतिथियों एवं समाज बंधुओं का आभार प्रकट करने के साथ ही समाज के उत्थान एंवम प्रगति पर अपने विचार रखे व परीक्षा में आये सभी विद्यार्थीयों से पढ़ लिखकर आगे बढ़ने के साथ ही समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया।