संसद की हिफाजत का जिम्मा अब CISF के हाथों
अरवा न्यूज़ सर्विस
नई दिल्ली । अभी हाल ही में संसद की सुरक्षा में हुई चूक से सुरक्षा में सेंध का मुद्दा लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है । दो लोगों के लोकसभा में घुसने व कलर स्मोक का इस्तेमाल करने वाली घटना के बाद से ही सरकार ने संसद की हिफाजत का जिम्मा केन्द्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हाथों में सौंपा है । कई हवाई अड्डों, संग्रहालयों, धरोहरों और दिल्ली मेट्रो सहित देश की कई अहम जगहों की हिफाजत का जिम्मा CISF के पास है । पहले संसद की हिफाजत का जिम्मा दिल्ली पुलिस के पास था । अब यह जिम्मेदारी गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले CISF के जवानों के पास होगी । 13 दिसम्बर को हुई संसद की हिफाजत में भारी चूक की घटना के बाद के बाद गृह मंत्रालय ने यह जिम्मेदारी CISF को सौंपने का फैसला लिया । CISF दिल्ली पुलिस से संसद की हिफाजत का प्रभार ग्रहण करेगी