एएमपी खटीक समाज की प्रतियोगी परीक्षा 25 दिसम्बर को होगी

 

एएमपी खटीक समाज की प्रतियोगी परीक्षा 25 दिसम्बर को होगी


अरवा न्यूज़ / (आदिल आलम )
टोडारायसिंह । अपना मित्र परिषद खटीक समाज राष्ट्रीय मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वावधान में समाज के छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय स्तर की निःशुल्क सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25 दिसंबर 2023 सोमवार को किया जायेगा। टोडारायसिंह में उक्त परीक्षा का केंद्र गीतांजलि पब्लिक स्कूल, धाकड़ कॉलोनी में है। टोडारायसिंह ब्लॉक अध्यक्ष एवं परीक्षा प्रभारी कन्हैया जग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में टोडारायसिंह केंद्र पर 60 परीक्षार्थी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। वही देशभर से क़रीब 5000 छात्र-छात्राएँ इस परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा जूनियर एवं सीनियर वर्ग में ऑनलाइन सम्पादित होगी। परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे रहेगा। सभी परीक्षार्थियों को एक घंटे पूर्व प्रातः 10 बजे परीक्षा केंद्र गीतांजलि पब्लिक स्कूल टोडारायसिंह पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा उपरांत समाज के अनुभवी शिक्षाविदों एवं अधिकारियों द्वारा मोटिवेशनल सेमीनार का आयोजन किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.