राजस्थान में कब होगा मंत्री मण्डल का विस्तार ?
कौनसे विधायक मंत्री बनकर क्या-क्या कर पाएंगें विकास ? या फिर विकास के नाम का झूठा तमगा बजाकर भोली भाली जनता से सिर्फ और सिर्फ वोट ही बटोरे हैं ।
अरवा न्यूज़ / (डी एन शर्मा )
टोडारायसिंह । राजस्थान की वीर भूमि धरा पर राजस्थान के 14 वें मुख्मंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा तथा डिप्टी सी एम के पद पर दीया कुमारी व प्रेमचन्द बैरवा को राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा 15 दिसम्बर 2023 को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । मुख्मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री एंवम अन्य शीर्ष नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए । मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद से ही राजस्थान की आम जनता व कार्यकर्ताओं में बेचैनी छाई हुई है की राजस्थान में मंत्री व विभागों का अभी तक बंटवारा नही हो सका है । सूत्रों के अनुसार विभागों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में बड़े शीर्ष नेताओं के मार्गदर्शन में ही मंत्री व विभाग के नाम पर विशेष चर्चा होने के बाद ही मंत्रियों के विभागों के नाम तय होंगे । ऐसा प्रतीत होता है की आला कमान की और से मंत्री मंडल के गठन में जातिगत संतुलन व आर एस एस संघ के दिशा निर्देश या विचारधाराओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा । अब देखना ये है की राजस्थान की जनता के द्वारा जहाँ जहाँ भी भाजपा के विधायक को प्रचण्ड बहुमत के साथ विजय हासिल हुई है तो विजय हुए विधायक अपनी अपनी अंक गणित बिठाकर मंत्री मंडल में शामिल होने का जुगाड़ बिठा रहे हैं । इसके लिए विधायक जयपुर दिल्ली की भाग दौड़ कर रहे हैं । वहां जाकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से सम्पर्क साध रहे हैं उन्हें लगता है की शीर्ष नेताओं का सम्पूर्ण आशीर्वाद मिलने वाले विधायक को ही मंत्री मंडल में शामिल होने की उम्मीद बन सकेगी । इन विधायको को यह पता नही की यहाँ राजस्थान में मंत्री मंडल व विभाग का बंटवारे का फैसला तो प्रधानमन्त्री व पार्टी के बहुचर्चित केन्द्रीय शीर्ष नेताओ द्वारा तय किया जायेगा । अब देखना ये होगा की सियासी सत्ता का ऊंट कब किस करवट बैठेगा । मुख्यमंत्री भजन लाल भी अपनी गणित बिठाकर ही मंत्री व विभाग के बंटवारे करेंगे । इसमें गौरतलब वाली बात यह की मंत्री मंडल में पूर्व में मंत्री रहने वाले को भी इस बार मंत्री मंडल में शामिल किया जाता है की नहीं । राजस्थान में निवास करने वाली भोली भाली जनता को बेसब्री से इंतिजार करना पड़ रहा है की हमारे जिले व विधानसभा क्षेत्र से जीते विधायक को भी मंत्री मंडल में शामिल किया जाता है की नही । आम नागरिक व कार्यकर्ता अपने अपने जिले व विधानसभा के अनुसार कयास लगा रहे हें की हमारा विधायक मंत्री बनेगा तथा यह विभाग (खनन/खनिज विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग) जेसे बड़े महकमें मिलेंगे तो हमारे क्षेत्र का विकास अच्छे से होगा । मंत्री मंडल में विधायक शामिल होने की चर्चा कस्बे के मुख्य चौराहों, होटलों, व पान की थडियों पर सुबह-शाम चर्चा होने लगी है । इसी के साथ कार्यकर्त्ता मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर जिद भेस करते नजर आते हैं । अब बारी यह है की कौन-कौनसी विधानसभा से भाजपा के विजय हुए विधायक भाग्य व किस्मत से मंत्री बनकर क्षेत्र की जनता से किये अपने वादों के मुताबिक अपने-अपने क्षेत्र का क्या-क्या विकास करवाते हैं या नही । या फिर विकास के नाम का झूठा तमगा बजाकर भोली भाली जनता से सिर्फ और सिर्फ वोट ही बटोरे हैं ।
➡️अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया हो, तो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए।
-------------------------------------------
©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।
---------------------------------------------
-@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS
©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved