चुनाव आयोग ने फाइनल डेटा किया साझा

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: चुनाव आयोग ने फाइनल डेटा किया साझा, राजस्थान में इस बार 75.45 फीसदी हुई वोटिंग


अरवा न्यूज़ सर्विस 

राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुए मतदान का फाइनल डेटा चुनाव आयोग ने साझा कर दिया है । चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई है । इस आंकड़े में पोस्टल वोटिंग का आंकड़ा शामिल है। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में राजस्थान में इस बार मतदान अधिक हुआ है।



कुशलगढ़ विधानसभा में सर्वाधिक 88.13 फीसदी मतदान हुआ 

राजस्थान में कुशलगढ़ विधानसभा और पोकरण विधानसभा में सर्वाधिक मतदान हुआ है । कुशलगढ़ में जहां 88.13 फीसदी मतदान हुआ है । वहीं पोकरण में 87.79 फीसदी मतदान हुआ है । तिजारा तीसरा ऐसा विधानसभा रहा है जहां 86.11 फीसदी मतदान हुआ है । वहीं सबसे कम मतदान अहोर विधानसभा और मेवाड़ जंक्शन में हुआ है । अहोर विधानसभा में 61.24 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि मेवाड़ जंक्शन विधानसभा में 61.29 फीसदी मतदान हुआ है।


मतदान में महिलाओं ने पुरूषों को पीछे छोडा

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में इस बार महिलाओं ने बढ़-चढकर मतदान में हिस्सा लिया है । आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में इस बार महिलाओं ने पुरूषों से अधिक मतदान किया है । महिलाओं ने 74.72 फीसदी वोट किया है, जबकि पुरूषों ने महज 74.53 फीसदी ने मतदान किया है । इस तरह इस बार महिलाओं ने मतदान में पुरूषों को पीछे छोडा ।


सबसे अधिक मतदान इन विधानसभा क्षेत्रों में

ईवीएम से सबसे अधिक मतदान 88.13 प्रतिशत कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ । आपको याद दिलाता चलू की वर्ष 2018 में यहाँ 86.13 प्रतिशत मतदान हुआ था । पोकरण विधानसभा क्षेत्र में इस बार 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां भी वर्ष 2018 के चुनाव में 87.50 प्रतिशत मतदान हुआ था । तिजारा में 82.08 प्रतिशत पिछली बार के मुकाबले इस बार 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ, पोकरण, कुशलगढ़ और तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक महिलाओं ने क्रमशः 88.23 प्रतिशत, 87.54 प्रतिशत और 85.45 प्रतिशत मतदान किया ।


सबसे कम मतदान इन विधानसभा क्षेत्रों में

ईवीएम से आहोर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां 2018 में 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ था । मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में इस बार 61.29 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां भी वर्ष 2018 के निर्वाचन में 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था । सुमेरपुर में पिछली बार के 60.89 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जोधपुर, टोडाभीम और बामनवास विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे कम क्रमशः 62.97 प्रतिशत, 63.22 प्रतिशत और 63.63 प्रतिशत रहा।


मतदान का प्रतिशत इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ा

विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी में सर्वाधिक 9.6 प्रतिशत, तारानगर में 7.65 प्रतिशत, आसपुर में 7.01 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी हुई।


मतदान का प्रतिशत इन विधानसभा क्षेत्रों में गिरा

फलौदी में मतदान प्रतिशत में सबसे अधिक 7.15 प्रतिशत, हिंडौन में 6.10 प्रतिशत और जैसलमेर में 4.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई । इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में ईवीएम से कुल 39211399 वोट पड़े । इनमें 18827294 वोट महिलाओं, 20383757 पुरुषों और 348 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले ।


ईवीएम में 74.62 फीसदी मतदान हुआ दर्ज

राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव में 74.24 फीसदी मतदान ईवीएम में दर्ज किया था । इसमें पोस्टल बैलेट जोड़ने के बाद वर्ष 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में अंतिम कुल मतदान 74.71 फीसदी घोषित किया गया था । इस वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव में 74.62 फीसदी मतदान ईवीएम में दर्ज हुआ है । जबकि पोस्टल बैलेट जोड़ने के बाद इस वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान का आंकड़ा 75.45 फीसदी पहुंच गया है ।


 3 दिसम्बर को आएंगे चुनाव के नतीजे

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गत 25 नवंबर को मतदान हुआ था । कुछ छोटीमोटी घटनाओं को छोड़कर राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ । आगामी महीने की 3 दिसम्बर को मतगणना होगी, जिसके बाद राजस्थान में नई सरकार का गठन होगा । यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा की किस की जीत किस की हार होती है और किसकी सरकार बनती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.