वोट डालने से पहले कुछ अहम सवाल, जिनका जानना आपके लिए बहूत जरूरी है

वोट डालने से पहले कुछ अहम सवाल, जिनका जानना आपके लिए बहूत जरूरी है


Image source social media

अरवा न्यूज़ 

चुनाव योग द्वारा अन्य राज्यों की तरह ही राजस्थान में भी लोगों को वोट डालने के लये कहीं कदम उठाए गए हैं ताकि राज्य में शत-प्रतिशत मतदान हो सके । बुजुर्गों के लिए वोट फ्रॉम होम की सुविधा शुरू करने के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए मतदान आसन बनाने के लिए भी क़दम उठाए गये हैं । एक जागरूक नागरिक होने के नाते हर किसी को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर वोट जरुर देना चाहिए । अरवा न्यूज़ भी आप से यही अपील करता है की अपने मताधिकार का प्रयोग करें और वोट जरुर डालें । वोट डालने से पहले आपके मन में कहीं सवाल होंगे । हम आपके ऐसे ही कुछ जरुरी सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं । 


1. वोटिंग का समय : (सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक)

2. वोट लिस्ट में नाम देखें : वोटर लिस्ट में अपना नाम चैक करने के लिए आप https://Electoralsearch.in पर लॉग इन करें या गूगल प्ले स्टोर पर जा कर वोटर हेल्प लाइन ऐप डाउनलोड कर इस ऐप पर अपना अनाम आसानी से चैक कर सकते हैं ।

3. अगर वोटर पहचान पत्र नही है तो केसे वोट डालें ? अगर आपके पास वोटर पहचान पत्र नही है तो भी आप वोट डाल सकेंगें । हालाँकि वोटर लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है इसलिए मतदान केंद्र पर जाने से पहले लिस्ट में अपना नाम चैक कर लें अगर लिस्ट में आपका नाम है तो आप चुनाव आयोग की तरफ से बताये गए निम्न 11 प्रकार के डॉक्युमेंट्स (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मंरेगा जॉब कार्ड, लेबर कार्ड, स्वास्थ्य बिमा कार्ड, पेंशन दस्तावेज, एमपी/एमएलए/ एमएलसी द्वारा जारी आईडी कार्ड, एनपीआर-आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक) को पहचान की तौर पर दिखा कर वोट डाल सकते हैं।

4. किसी और ने वोट डाल दिया तो क्या करें ? चुनाव आयोग के नियम में टेंडर वोट का प्रावधान है। इस नियम के तहत मतदान केंद्र पर पहुंचने पर अगर आपको ये पता चलता है कि आपका वोट पहले ही किसी ने डाल दिया है तो आप टेंडर वोट के जरिए उसे चुनौती दे सकते हैं। ऐसे परिस्थिति में आपको मतदान केंद्र पर मौजूद पीठासीन अधिकारी से शिकायत करनी होगी। पीठासीन अधिकारी आपसे जुड़े दस्तावेजों की पूरी जांच करेगा। यह जांच की जाएगी कि आपने जो दावा किया है क्या वह सही है? अगर आपका दावा सही निकलता है तो बैलेट पेपर के जरिए पीठासीन अधिकारी आपका टेंडर वोट डलवा सकता है। अगर आपका दावा गलत निकलता है तो फर्जीवाड़े के आरोप में आपको पुलिस के हवाले किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.