मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा चुनाव 2023 की हार जीत की
चर्चाएँ रही जोर-शोर पर
अरवा न्यूज़/(डी एन शर्मा)
टोडारायसिंह। टोंक जिले की मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा सीट पर गत 25 नवम्बर को मतदाता द्वारा मतदान किया गया । विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना की तिथि चुनाव आयोग द्वारा 3 दिसम्बर घोषित की गई है । लेकिन मझे वाली बात यह है की मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा चुनाव को लेकर हार जीत की चर्चाएँ जोर-शोर पर रही कस्बे की अवाम, व्यापारीगण पान की दुकानों व चाय की थडियों/होटलों तथा कस्बे के मुख्य चोराहों पर मतदान होने के पश्चात हार जीत को लेकर अपने-अपने कयास लगाते नजर आये । वहीं भाजपा व कांग्रेस पार्टी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवार को जिताने के कयास लगाते नजर आये । सभी कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के बूथ पर मतदान की गणित को लेकर चर्चा करते नजर आये । कहीं कार्यकर्ता द्वारा यह भी सुनने को मिल रहा है की कहीं पर विश्वासघात-पाला बदलने की बात को लेकर हार जीत के दांव की चर्चाएँ जोर-शोर से चली । सियासी ऊंट किस करवट बेठता है इसका पता तो 3 दिसम्बर को मतगणना होने के बाद परिणाम सामने आजाने पर ही पता चलेगा की कौन उम्मीदवार विजय हुआ है । मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 5 हजार 884 ने मतदान किया है । इनमें 1 लाख 6 हजार 625 पुरुष तथा 99 हजार 259 महिलाओं ने मतदान किया कुल डाले गये वोटों का प्रतिशत 75.99 प्रतिशत है ।