एक दीया सद्भाव का

 

एक दीया सद्भाव का



अरवा न्यूज़ 


टोडारायसिंह । दीपावली की पूर्व संध्या पर 11 नवम्बर 2023 को नगर पालिका टोडारायसिंह के शहीद स्मारक पर अरवा न्यूज़ के सन्युक्त तत्वाधान में क्षेत्र टोडारायसिंह के सभी पत्रकार गण एंव गणमान्य लोगों द्वारा “एक दीया सद्भाव का” जला क्षेत्र में गंगा जमुनी तहज़ीब को मज़बूत करने एवं शान्ति व भाईचारे की अलख जगाने, नफ़रत के अंधेरे का खात्मा करने व  साथ ही देश के शहीदों को याद किया । इसके साथ ही दीपावली का पावन त्योंहार आपसी सह मिलन व सौहार्दपूर्ण मानाने का आह्वान किया । इस उपल्क्ष पर पुलिस विभाग के हैड कांसटेबल राजेंद्र यादव, कांसटेबल रामफूल एंव क्षैत्र के पत्रकार साथी गण लियाकत अली, सुभाष पाण्डेय, अवधेश पारिक, अभिषेक पारिक, सुरेशचंद दाधीच, डी एन शर्मा, धर्मेन्द्र चौबे, उमा शंकर शर्मा,कमरुद्दीन देशवाली, हर्षुल तिवारी, आदिल आलम, बिलाल अहमद व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.