कांग्रेस प्रत्याक्षी के समर्थन में कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया

 

कांग्रेस प्रत्याक्षी के समर्थन में कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया




अरवा न्यूज़

कांग्रेस OBC प्रकोष्ट ब्लोक अध्यक्ष सोजी जांगिड की और से कांग्रेस प्रत्याशी घासी लाल चौधरी के समर्थन में टोडा क्षेत्र के ग्राम नारेडा, बद्री पूरा, किशन पूरा, दाबड़दुम्बा, रामसिंहपुरा, मुंडिया, रागुनाथ पूरा, निमेडा, खेडूलिया, सीताराम पूरा, भांवता, पथराज गांवों में सघन दौरा किया । कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के द्वारा मतदाताओं के घर-घर जा कर कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाई व कांग्रेस प्रत्याशी घासी लाल के समर्थन में 25 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी घासी लाल चौधरी को विजय बनाने के लिए मतदाताओं से आग्रह किया । व कांग्रेस प्रत्याशी घासी लाल चौधरी की धर्म पत्नी सीतादेवी व अन्य कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सांडला, बांसेडा सहित आस-पास के गाँवो का दौरा किया । वहीँ कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद खान देशवाली, पूर्व डीआर नरेश मीणा, एडवोकेट शंकर ढाका, व कांग्रेस बिग्रेड अध्यक्ष प्रधान गाणा सहित अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्र में दौरा किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.