टोडारायसिंह शहर में धनतेरस पर खरीददारी जोर-शोर पर
![]() |
धनतेरस पर खरीददारी करते हुए खरीददार फोटो (डीएन शर्मा) |
अरवा न्यूज़ संवाददाता
(डी एन शर्मा) टोडारायसिंह । कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र मैं दीपावली के पावन पर्व पर शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर महिलाएं मिट्टी के नए बर्तन में शुद्ध जल भरकर पूजा अर्चना कर और उसका पानी छोटे बच्चों को पिला एंव मीठा मुंह करवा कर धनतेरस का यह त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । धनतेरस के इस पर्व पर महिलाओं द्वारा बर्तन भंडार वह कुम्हारों के मिट्टी के बर्तन वह सोने चांदी के आभूषणों की खरीददारी जोर-शोर से की गयी । अजय ज्वेलर्स व कस्बे के मानक चौक बाजार में स्थित सोने चांदी के व्यापारी शुभम ज्वेलर्स के मालिक अशोक कुमार सर्राफ ने बताया कि इस बार धनतेरस व दिवाली पर महिला पुरुषों द्वारा सोने चांदी के आभूषण अधिक खरीदे जा रहे हैं । इसके साथ ही कस्बे में मंदिरों तथा प्रतिष्ठानों व घरों में बहूत अच्छी लाइटिंग की सजावट गई है ।