कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बीसलपुर बांध पर रही श्रद्धालुओं की भीड़

  

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बीसलपुर बांध पर रही श्रद्धालुओं की भीड़




अरवा न्यूज़ /(डी एन शर्मा)

गोकणेश्वर महादेव मन्दिर के समीप बीसलपुर सरोवर बांध पर सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया तथा महिलाओं द्वारा दीप-दान किया । कस्बे टोडारायसिंह के समीप गोकणेश्वर महादेव मन्दिर बीसलपुर में सोमवार को प्रात:काल से ही श्रद्धालु द्वारा बीसलपुर बांध में पवित्र स्नान कर दीप-दान किया गया । इसके बाद गोकणेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में जाकर महिलाओं तथा पुरुषो द्वारा शिव परिवार का अभिषेक बिलपत्र, पुष्प, प्रसाद हसित अन्य सामग्री को लेकर पूजा अर्चना की गयी । तथा विभिन मन्दिरों के दर्शन किये कार्तिक पूर्णिमा के दिनभर मेला लगा रहा । तथा मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया इसके साथ ही अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । तथा मन्दिर परिसर के बाहर खिलोने तथा मणिहारी व प्रसाद की दुकानों सहित अन्य दुकाने लगी हुई थी जिन पर श्रध्दालुओं की काफी भीड़ नजर आयी। वहीं टोडारायसिंह स्वर्णकार समाज द्वारा भी 2 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कस्बे में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में शिखर पर सोने का कलश चढाने के साथ ही अन्य कार्यक्रम हुए । आचार्य ऋषि राज शुक्ला के सानिद्य में वैदिक मंत्रोचार द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ इसमें समाज बन्धु महिला-पुरुष उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.