निजी स्कूलों के मान्यता आवेदनों की होगी जाँच
अरवा न्यूज़ सर्विस
बीकानेर। शिक्षा निदेशालय ने आगामी शिक्षा सत्र 2024-25 में निजी स्कूलों की नई मान्यता एंव अन्य विषयों की स्वीकृति की जाँच करने को कहा, शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा की शिक्षा सत्र 2024-25 में नवीन मान्यता, क्रमोन्नति, भवन, अतिरिक्त विषय,संकाय व नाम परिवर्तन आदि के आवेदित प्रकरणों की जाँच के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी को ही यथावत रखा गया है। संबंधित संस्था का भौतिक सत्यापन फ़ीस जमा कराने तथा जिला शिक्षा अधिकारी की और से दस्तावेज की जाँच के बाद किया जायेगा।