अवैध चैजा पत्थर परिवहन पर मोर पुलिस की कार्यवाही
अरवा न्यूज संवाददाता
(डीएन शर्मा) टोडारायसिंह। आचार संहिता के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जिला केकड़ी मनीष त्रिपाठी के आदेश अनुसार नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी व संजय सिंह पुलिस उपाध्यक्ष वृत केकड़ी के निर्देशानुसार अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए रविवार दिनांक 5/11/2023 को थाना अधिकारी रतन सिंह तंवर उप निरीक्षक मय सरकारी जीप व जाप्ता के पुलिस थाना मोर इलाके में गश्त के दौरान बरसाती नाले से मिट्टी के अवैध खनन करते हुए तीन डंपर जब्त किया। इनमे से 1 डंपर मिट्टी से भरा हुआ व 2 डंपर खाली संदिग्ध स्तिथि में खड़े मिले, घटना पर तीन डंपरों की माइनिंग कार्यवाही हेतु माइनिंग विभाग को सूचित कर मौके पर माइनिंग अधिकारी देवेंद्र कुमार चौधरी मय टीम के उपस्थित हुए, माइनिंग टीम को घटना स्थल का नजरी निरीक्षण कराया जाकर माईनिंग टीम ने मौका रिपोर्ट पंचनामा किया। उक्त तीनों डंपरों पर जुर्माना राशि 3 लाख 24 हजार 800 रुपए की जुर्माना कार्यवाही की गयी। इसी तरह टोडारायसिंह-मालपुरा मार्ग पर अवैध चैजा पत्थर परिवहन पर 1 डंपर व अवैध पत्थर गिट्टी रोडी परिवहन पर 1 डंपर जब्त किया गया तथा दोनों के खिलाफ 1-1 लाख रुपए की जुर्माना राशी वसूलने की कार्यवाही की गयी। पुलिस थाना मोर व माईनिंग विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान मौके पर जुर्माना राशि अदा नहीं करने के अभाव उक्त पांचो डंपरों को जब्त किया जाकर थाना हाजा पर सुरक्षार्थ खड़े करवाएं गये।