इसराइल-हमास युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बात

 

इसराइल-हमास युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बात


अरवा न्यूज़ सर्विस 

इसराइल-हमास के बीच पिछले 7 अक्टूबर से अब तक जंग जारी है. इस जारी युद्ध के बीच भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी 6 नवंबर को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स साइट पर लिखा, "पश्चिम एशिया के मुश्किल हालात, इजराइल-हमास के संघर्ष को लेकर ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी से फोन पर बात की."

दोनों के बीच फोन पर हुई ये बात

ईरान के राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जंग के दौरान तनाव कम करने, मानवीय सहायता जारी रखने और शांति स्थापित करने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा, "चाबहार बंदरगाह समेत द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत किया." प्रधानंत्री मोदी इससे पहले फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात कर  चुके हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.