कांग्रेस प्रत्याशी घासी लाल चौधरी की नामांकन रैली कल
अरवा न्यूज़
मालपुरा। कांग्रेस ने 23 नये विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, जिसमे टोडा-मालपुरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में श्री घासी लाल चौधरी का आह्वान किया जो भाजपा के प्रत्याशी कन्हैया लाल चौधरी के विपक्ष में चुनाव लड़ेंगें, वहीँ कांग्रेस से टोडा-मालपुरा प्रत्याशी का आह्वान होने पर शहर में कांग्रेसी मतदातों पर ख़ुशी की लहर छलक उठी। मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यासी श्री घासी लाल चौधरी मालपुरा में घाटी रोड स्थित आंवला फार्म पर सुबह 9 बजे आम जन सभा को सम्भोधित कर हजारों समर्थकों के साथ विशाल नामांकन रैली निकालते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुँचेंगें। रैली शहर की पुरानी तहसील से होते हुए शहर के बाजारों से निकलेगी।