RBI ने दी नई सुविधा
अब 2000 रुपए के नोट RBI को भेज सकेंगें डाक से
अरवा न्यूज़
नई दिल्ली। अब अपने बैंक खाते में 2000 रुपए के नोट जमा कराने के लिए बीमाकृत डाक के जरिये RBI के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजे जा सकते हैं। RBI की यह सुविधा उन लोगों के लिए आसन होगी जो क्षेत्रीय कार्यालयों से दूर रहते हैं। RBI के क्षेत्रीय निदेशक रोहित पी. ने कहा की यह लोगों को शाखाओं तक जाने और लाइन में लगने की की परेशानियों से बचाएगा। TLR फॉर्म व बीमाकृत डाक दोनों सेवाएँ सुरक्षित है। ज्ञात रहे की RBI ने 19 मई 2023 को 2000 के नोट चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। ऐसे में RBI का दावा है की 97 फीसदी से ज्यादा नोट वापस आ चुके हैं।