गली ग्ल्यारों में गूंजने लगी चुनावी हार जीत की किलकारियाँ ।
अरवा न्यूज़ / (डी एन शर्मा )
टोड़ारायसिंह । मालपुरा-टोड़ारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में ज्यों ही मतदान करने का समय नजदीक आते ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पान की दुकानों, चाय की दुकानों, गली ग्ल्यारों व कस्बे के मुख्य स्थानों पर आम जनता द्वारा पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशी की चर्चाएं जोर-शोर से होने लगी है । इसके साथ ही चुनावी प्रत्याशियों के बैनर, होर्डिंग व झंडियाँ भी लगने लगी है । विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कन्हैया लाल चौधरी व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी घासी लाल चौधरी तथा निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गुर्जर सहित चुनावी मैदान में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं । मालपुरा-टोड़ारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कन्हैया लाल चौधरी लगातार पिछले सालों से दो बार विधायक रह चुके हैं और अब तीसरी बार चुनावी मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं । मालपुरा-टोड़ारायसिंह विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी काफी लम्बे समय से जीत रहे हैं पिछले दो बार के चुनाव की बात करे तो भारतीय जनता पार्टी का लगातार दो बार दबदबा रहा है । इस बार की बात करें तो इस बार के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में लगातार दो बार विधायक रहे कन्हैया लाल चौधरी को चुनाव में उतारा है । वहीं कांग्रेस की बात करें तो इस बार कांग्रेस ने नये चेहरे को टिकट दिया है, इस विधानसभा सीट पर लगातार पिछले दो विधानसभा चुनावी सालों से कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड रहा है । मगर इस बार कांग्रेस पार्टी ने जातीय समीकरण को देखते हुए नए चेहरे के रूप में जाट समुदाय के घासी लाल चौधरी को अपनी पार्टी का टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है । वहीं भाजपा का परम्परागत वोट बैंक माने जाने वाले गुर्जर समुदाय से भी एक निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गुर्जर भी इस चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं । बताया जा रहा है की जब निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गुर्जर ने अपने तक़रीबन 15000 कार्यकर्ताओं के बड़े भारी लवाजमें के साथ टोड़ारायसिंह क्षेत्र में अपनी जनसम्पर्क यात्रा की रैली निकाली तो क्षेत्र के लोग गली-ग्ल्यारों की चौपालों, होटलों, चाय की दुकानों व थडियों पर बैठ कर बातें करने व कयास लगाने लगे की मालपुरा-टोड़ारायसिंह विधानसभा से गुर्जर समुदाय का परम्परागत रूप से एक तरफ़ा भाजपा का वोट मिलता था वहीं अब मुकाबला जातीय समीकरण के पलड़े में आने से गुर्जर समुदाय जो एक तरफ़ा भाजपा को वोट देता था वो कटता नजर आ रहा है जिससे क्षेत्र की जनता कयास लगा रही है की जातीय समीकरण के चलते निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी हार जीत में बाजी मार सकता है । ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा की चुनावी ऊंट किस करवट बैठता है ।
➡️अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया हो, तो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए।
-------------------------------------------
©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।
---------------------------------------------
-@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS
©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved