RSS ने की मुसलमानों से अपील !

 

RSS ने की मुसलमानों से अपील !

दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया से पैगाम.


तारीख़ 22 जनवरी 2024 को बड़ी धूमधाम से मनाएं.

इंसानियत के मालिक और रचनाकार रामलला 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में अपने मंदिर में हो जाएंगे विराजमान.




अरवा न्यूज़  / (आदिल आलम)

10 नवम्बर 2023 को धनतेरस के दिन दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलकर हजरत निजामुद्दीन औलिया के 721 वें उर्स के मौके पर उनकी दरगाह पर 721 दिये जला कर चिराग रोशन किया गया और लाईट की रंग बिरंगी लड़ियों से माजर को सजाया कर रौशनी के बिच दुआएं मांगी गई व शाम में जश्ने चरागां की रस्म की अदायिगी की गई । इसी बीच RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार ने देश के मुस्लमानों से एक अपील की है कि अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी 2024 को बड़ी धूमधाम से मनाएं । इंद्रेश कुमार ने कहा की 22 जनवरी 2024 को इंसानियत के मालिक और रचनाकार रामलला अयोध्या में अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे । इस दिन को सभी धर्मों के लोगों को बड़े त्योहार के रूप में मनाकर दुनिया को अमन, शांति और इंसानियत का पैगाम देना चाहिए । इंद्रेश कुमार ने धनतेरस के मौके पर हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह से भगवान श्री राम को 'इमाम-ए-हिंद राम' से सम्बोधित करते हुए कहा की 'इमाम-एहिंद राम' अयोध्या स्थित मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान होने पर इस दिन को त्योहार व बड़ी धूमधाम से मनाएं । संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने अमन, भाईचारे और शांति के पैगाम की बात करते हुए कहा कि राम जनजन में हैं, कण कण में हैं. हर जन कण राम से हैं । उन्होनें आगे कहा कि "अरब के लोग तो यह भी मानते हैं कि राम इमाम-ए-हिंद हैं, जिनके संदेशों को आदर्श मान कर जिंदगी जीने वाला इंसान जन्नती होता है " आगे इंद्रेश कुमार ने अपील करते हुए कहा की लोग किसी भी धर्म, मजहब, जात, या किसी दल व मुल्क के हों अपने-अपने स्थानों पर चिराग रोशन कर 22 जनवरी 2024 को यह पैगाम दें कि अब हिंदुस्तान अमन और सकून के रास्ते पर चलेगा । इंद्रेश कुमार के मुताबिक खुद आखिरी रसूल हजरत मोहम्मद ने फरमाया है कि हिंद नाम की सरजमीं ऐसी सरजमीं है, जहां से मुझे भी सकून की ठंडी हवा आती है. आगे इंद्रेश कुमार ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस पैगाम को 22 जनवरी 2024 के दिन अमली जामा पहनाते हुए इस दिन को त्योहार के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाएं । सभी लोग अपने अपने धर्म पर चलें और दूसरे धर्मों का सम्मान करें, निंदा न करें और साथ ही एक दूसरे के त्योहारों में शिरकत भी करें तो समाज में कटुता नहीं रहेगी । आपको याददहानी के तौर पर बताता चलूं की धनतेरस के दिन RSS का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पिछले कई सालों से देश की दरगाहों, मजारों, कब्रिस्तानों, मदरसों और मस्जिदों को रोशन कर इस दिन को जश्न-ए-चिरागां के रूप में मनाता हैं. इंद्रेश कुमार ने जश्न-ए-चिरागां की इस मुहिम के बारे में बताते हुए कहा की मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की तरफ से हर साल इस तरह के प्रोग्राम की वजह से देश में नफरत फैलाने वाली ताकतें कम होती जा रही हैं और अमन सुकून चाहने वाली ताकतें बढ़ रहीं हैं ।


➡️अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया हो, तो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए।

  -------------------------------------------

©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।

  ---------------------------------------------

-@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS 
©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.