श्रावकों गणों की और से आदिनाथ मंदिर जी को निर्वाण लाडू चढाया गया

 

श्रावकों गणों की और से आदिनाथ मंदिर जी को निर्वाण लाडू चढाया गया


आदिनाथ मंदिर जी निर्वाण लाडू चढ़ाते श्रावक गण


अरवा न्यूज़ 

24 वें तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक श्री महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव शहर के सभी जिनालयों में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर जिनालयों में भगवान के अभिषेक, शांति धारा के पश्चात् नित्य नियम पूजन कर श्री महावीर भगवान को पूजन करके निर्वाण कांड बोलकर सम्पूर्ण विश्व में शांति एवं स्वयं के निर्वाण पद प्राप्त करने की भावना के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया गया । साथ सभी जिनालयों में भगवान की विशेष आरती की गई। कार्तिक कृष्णा अमावस्या को प्रातः कालीन बेला में पावापुरी के पद्म सरोवर से महावीर भगवान ने मोक्ष पद प्राप्त किया था एवं सायंकाल गोधूलि बेला में श्री महावीर भगवान के मुख्य गणधर गौतम स्वामी को केवलज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसीलिए सायंकाल सभी जैन धर्मावलंबियों द्वारा दीपमालिका सजाकर महावीर भगवान की पूजन करके श्री गौतम गणधर एवं जिनवाणी पूजन करके दीपावली पर्व मनाया गया। यह जानकारी विधानाचार्य संजीव कुमार कासलीवाल द्वारा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.