मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा में होगा इस बार रोमांचक त्रिकोणीय मुक़ाबला
टोडारायसिंह। मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा चुनाव में भाजपा, कांग्रेस की आमने-सामने की टक्कर को इस बार निर्दलीय प्रत्याशी ने त्रिकोणीय मुक़ाबला बनाने के साथ ही जातिवाद का चुनाव बना दिया है । जातीय चुनाव बनने से कांग्रेस की जीत की राह आसन होती नजर आ रही है । मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे अपना चुनावी रंगत पकडने के साथ ही दिन-ब-दिन चुनावी मुक़ाबला रोमांचक होता नजर आ रहा है । वहीं रोज चुनावी समीकरण में उलट फेर होता दिख रहा है । पिछले 10 सालों से भाजपा के कन्हैया लाल चौधरी ने इस विधानसभा सीट पर कब्ज़ा जमा रखा है । भाजपा ने फिर कन्हैया लाल चौधरी को तीसरी बार जातिगत मतों के आधार पर अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतर दिया । वहीं कांग्रेस ने भी सारे समीकरण को देखते हुए जातिगत आधार पर जाट समाज के ही स्थानीय व्यक्ति घासी लाल चौधरी को मैदान में उतार कर जातिगत कार्ड खेला तो इस विधानसभा में गुर्जर समाज जो की परम्परागत भाजपा का वोट बैंक माना जाता है से युवा नेता व पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर जो की कांग्रेस से टिकट लेने वालों में दावेदार थे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर पिछले 10 साल से भाजपा के गढ़ रहे इस विधानसभा क्षेत्र में सेंध लगा भाजपा को बहूत बड़ा झटका दे दिया । गोपाल गुर्जर के खड़ा होने से गुर्जर समाज से भाजपा का बहूत बड़ा वोट बैंक गोपाल गुर्जर के साथ जाने व विधानसभा का स्थानीय नागरिक होने के चलते भाजपा के अन्य समाजों के वोटों में सेंध लगाने के कयास के चलते भाजपा प्रत्याशी के 70-80 हजार वोटों से जितने के दावे की हवा निकलती नजर आ रही है । अभी चुनावी रंगत जमने लगी है । रोज नये समीकरण बनते व बिगडते रहेंगें । ये तो आने वाला समय ही बतायेगा चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा । इस तरह के हालातों के चलते मुक़ाबला त्रिकोणीय व रोमांचक होता नजर आ रहा है । वहीं कल दिनांक 15 नवम्बर को निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गुर्जर ने तक़रीबन अपने 15000 कार्यकर्ताओं के भारी लवाजमें के साथ टोडारायसिंह क्षेत्र में जनसम्पर्क कर अपने कार्यालय का उद्घाटन किया तो दोनों पार्टियों के होस उड़ गये ।