बालाजी दर्शन कर घर लौट रहे शख्स को मारपीट कर किया घायल

 

  

बालाजी दर्शन कर घर लौट रहे शख्स को मारपीट कर किया घायल


    पीड़ित अपने शरीर पर मारपीट से आये चोट के निशान दिखाता हुआ-    फोटो (डी एन शर्मा)  

(डी एन शर्मा) टोडारायसिंह I शहर निवासी प्रहलाद खंडेलवाल पुत्र मदनलाल खंडेलवाल, उम्र 72 साल, पावर हॉउस के पीछे ने पुलिस थाना टोडारायसिंह में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवायी की शनिवार 4 नवम्बर 2023 को वो ग्राम सांडला में स्थित बालाजी के दर्शन कर के वापस अपने घर टोडारायसिंह की और आ रहा था तो ग्राम सांडला के सरकारी स्कूल के सामने मेंन रोड पर अचानक से गोपाल पुत्र स्व. नन्दा जाति जाट (धायल) निवासी आसीनपुरा झोंपड़ा ग्राम सांडला ने उसकी मोटर साईकिल को रास्ते में जबरन रुकवाकर गाली-गलोच कर लकड़ी से मारपीट करने लगा जिससे पीड़ित प्रहलाद खंडेलवाल के हाथ-पैर में चोंटें आयी I लकड़ी से वार करने पर पीड़ित वहीं रोड पर बेहोश होकर गिर गया और चिल्ला-पुकार की तो रोड पर आने-जाने वाले राहजनो ने बीच-बचाव कराया, पीड़ित ने बताया की जब वो होश संभाल कर खड़ा हुआ तो उसके जेब में रखे 5000 रुपए भी गायब मिले I पीड़ित ने बड़ी मुश्किल से जेसे-तेसे पुलिस थाना टोडारायसिंह में पहुँच कर मामला दर्ज करवाया I अत: पुलिस ने गोपाल जाट के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.