भारत ने भेजी फिलिस्तीन को मदद
नई दिल्ली। इज़राइल और हमास में चल रहे संघर्ष के बीच भारत ने रविवार को भारतीय वायु सेना के विमान सी-17 से फिलिस्तीन के लोगों के लिए 38.5 टन की चिकित्सीय एंव आपदा राहत सामग्री भेजी है। जिसमें लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी गई है। वेदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर बताया की यह राहत सामग्री भारतीय वायु सेना के विमान सी-17 हवाई जहाज से भेजी गई है। उन्होंने बताया की राहत सामग्री मिस्र के अल अरिश हवाई अड्डे पर उतारेगा, जहाँ से यह गाज़ा पट्टी के इलाके में अंतर्राष्ट्रीय रेड्क्रोस के जरिये पहुंचाई जाएगी। भेजी गई राहत सामग्री में जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल उपकरण, टेंट, स्लीपिंग बेग, तिरपाल, पानी को साफ करने वाली टेबलेट्स सहित अन्य आवश्यक चीजें शामिल है।मिस्र की तरफ से राफा बोर्डर को खोलने के बाद कई देशो से गाज़ा में राहत सामग्री पहुंचना शुरू हो गया है।प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को फिलिस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फ़ोन पर बात की थी। उन्होंने इज़राइल की और से गाज़ा में हुए अल अहली अस्पताल पर हमले में मारे गये नागरिकों पर शोक व्यक्त करते हुए कहा था की भारत फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा ।
भारत की और से फिलिस्तीनियों की मदद के लिए भेजी गई राहत सामग्री । |