अब भारतीय नागरिक बिना वीजा के श्रीलंका की यात्रा कर सकेंगे ।
कोलंबो। भारतीय नागरिक अब बिना वीजा के श्रीलंका की यात्रा कर सकेंगे । श्रीलंका की केबिनेट ने भारत सहित 7 देशों के नागरिकों को बिना वीजा देश की यात्रा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने मंगलवार को कहा की भारत सहित चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया व थाईलैंड के नागरिकों को बिना वीजा के निशुल्क प्रवेश करने की इजाजत दे दी है । इन देशो के यात्री श्रीलंका की यात्रा के लिए निशुल्क वीजा प्राप्त कर सकेंगे । यह निर्णय कर्ज में डूबे श्रीलंका के पर्यटन क्षेत्र के पुननिर्माण के प्रयासों के तहत लिया गया है ।