राजस्थान में कब होगा खत्म सीएम के नाम का सस्पेंस
आखिर कौन बनेगा राजस्थान का सीएम
अरवा न्यूज़
टोडारायसिंह। राजस्थान में मुख्मंत्री के पद का नाम साफ नही हो पाया है । अभी तक इस नाम पर सस्पेंस बना हुआ है । मुख्मंत्री पद के दावेदारों में कहीं नाम सामने आ रहे हैं जिससे स्थिति सस्पेंस में बनी हुई है की आखिर किसका नाम फाईनल किया जाए । राजस्थान से बीजेपी के कई कद्दावर नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला था जिसमें बड़ा नाम वसुंधरा राजे का है । जो राजस्थान की पूर्व मुख्मंत्री भी है । इसके अलावा बाबा बालकनाथ व दीया कुमारी के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है । हालाँकि खुद बालकनाथ ने सोशल मिडिया साईट एक्स पर ट्विट कर इन अटकलों को खारिज़ कर दिया । उन्होंने कहा की सोशल मिडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें । गौरतलब है की राजस्थान में गत 25 नवम्बर को 200 विधानसभा सीटों में से 1 विधानसभा सीट को छोड़कर (प्रत्याशी के निधन के कारण ) कुल 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं जिसमें BJP को प्रचंड बहुमत के साथ कुल 115 सीटों पर विजय प्राप्त हुई व कांग्रेस को 69 एंवम निर्दलीय को 8 सीट व अन्य सीटों पर स्थानीय पार्टियों की जीत हुई है । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी.नड्डा, अन्य पदाधिकारीगण तथा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की कवायद के बाद ही राजस्थान की जनता का सीएम प्राप्ति का भाग्य उदय होगा। मजे वाली बात यह है कि राजस्थान में भा. ज. पा. का प्रचंड बहुमत के पश्चात भी अभी तक मुख्यमंत्री का चयन नही हो पाया है । राजस्थान में निवास करने वाले भा.ज.पा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा आम नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री व डीप्टी सीएम एंवम मंत्री पद को लेकर आम जन द्वारा नये-नये नामों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है । कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के लोग मोबाईल फोन तथा टीवी चैनलों के माध्यम से समाचार सुनकर कयास लगाते है और चर्चा करते हैं की राजस्थान का मुख्यमंत्री, डीप्टी सीएम एंवम मंत्री पद को लेकर काफी चर्चा हो रही है । राजस्थान में भाजपा के अध्यक्ष द्वारा मुख्य मंत्री चयन को लेकर केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आ रहे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा राज्य सभा सांसद सरोज पांडे व राष्ट्रिय महासचिव विनोद तावडे की राजधानी जयपुर में आने की सम्भावना बनी है । इनके नेतृत्व में विधायक दल की बैठक आयोजित होगी । जिसमे मुख्मंत्री व डीप्टी सीएम सहित अन्य विषय के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की जाएगी । इसी दौर के साथ मुख्मंत्री की दौड़ में नये नामों की चर्चा जोर शोर से हो रही है । विधायक दल की बैठक के बाद ही नये मुख्य मंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो जायेगी । राजस्थान की आम जनता द्वारा ये कयास लगाया जा रहा हैं की महाजन वर्ग, जाट समुदाय, मीणा समुदाय, सहित अन्य समुदाय के लोगो द्वारा चर्चा हो रही है कि भा. ज. पा. में 13 विधायक जाट समुदाय व निर्दलीय में ऋतुबनावत तथा बाडमेर से प्रियंका चौधरी विजय हुई है । पूर्व मे अजमेर संभाग से जाट समुदाय का नेतृत्व करने वाले स्व. सावरमल जाट राजस्थान व केन्द्र मे मंत्रीमंडल में शामिल हुए हैं वर्तमान में स्व. सावरमल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा नसीराबाद से विधायक है। वहीं टोंक जिले के मालपुरा- टोडारायसिंह विधानसभा कि सीट पर लगातार तीन विधानसभा चुनावी सालों से भाजपा के कन्हैया लाल चौधरी विजय होते आ रहे हैं तो अबकी बार क्षेत्र की जनता जनार्दन द्वारा विधायक चौधरी को उप मुख्यमंत्री व मंत्री पद पर विराजमान होने की आशा व कयास लगाया जा रहा है । इसको लेकर आम जन द्वारा चाय, पान की दुकानों थडियों, गली मोहल्लों व शहर के मुख्य चौराहों पर चर्चा गर्म जोश के साथ हो रही है। हालाँकि इन सभ बात का आखरी फैसला पार्टी के आला कमान के हाथों में है । उम्मीद है की जल्द ही इस पर फैसला आने वाला है ।
➡️अगर आपको हमारा यह लेख/खबर पसंद आया हो, तो प्लीज इसे शेयर/फॉरवर्ड कीजिए और साथ ही हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/profile.php?id=61552340210107&mibextid=ZbWKwL एंवम वाट्सअप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029VaB1jfT8F2p5tWRGvz0A को लाईक और फोलो कीजिए।
-------------------------------------------
©️ Copyright :- इस सम्पूर्ण लेख/खबर को या इसके किसी पैराग्राफ़ को हुबहू या तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित करना मना है। अलबत्ता आप चाहें तो लेखक और हमारे वेब पेज ( अरवा न्यूज़) के नाम के साथ इस सम्पूर्ण लेख/खबर को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर सकते हैं।
---------------------------------------------
-@-Adil Alam Founder & Editor ARWA NEWS
©️ Copyright Arwa News. All Rights Reserved