मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का प्रचम लहराया
लगातार तीसरी बार कन्हैया लाल चौधरी विधायक बने । जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाया जाता था ‘हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की’ मजेदार वाली बात यह है की मालपुरा- टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र की आम जनता द्वारा विधायक चौधरी को 16189 मतों से जीत करवाकर पालकी में बिठाया है । विधायक कन्हैया लाल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं का पूर्ण रूप से विश्वाश करते थे । विधायक चौधरी स्थानीय होने की वजह से विधानसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं में कर्तव्यनिष्ट, ईमानदार व साफ छवि बनाने के साथ ही क्षेत्र का विकास भी अच्छा कराये हैं । उसी विकास कार्य को लेकर क्षेत्र की आम जनता द्वारा भाजपा के विधायक कन्हैया लाल चौधरी को लगातार तीसरी बार विजय बना कर विधानसभा में भेजा है । राजस्थान में भाजपा की सीटें भी अधिक आयी है। मालपुरा- टोडारायसिंह की आम जनता को आशा है की मालपुरा- टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से विधायक कन्हैया लाल चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद लगाये हुए हैं व साथ ही ये भी आशा करते हैं की चौधरी के मंत्री बनने के बाद क्षेत्र का विकास अच्छा हो सकेगा ।