लगातार तीसरी बार भाजपा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने जीत का सर ताज अपने सिर ओढ़ा
अरवा न्यूज (डी एन शर्मा)
टोडारायसिंह। मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक कन्हैया लाल चौधरी व कांग्रेस पार्टी से घासी लाल चौधरी तथा निर्दलीय गोपाल गुर्जर चुनाव मैदान में थे । विधानसभा क्षेत्र के आम मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी से विधायक कन्हैया लाल चौधरी को 16189 मतों से जितवाकर लगातार तीसरी बार विजय बनाया है । क्षेत्र की आम जनता की नजरों में विधायक चौधरी की छवि सरल स्वभाव, धार्मिक आस्ता व कर्तव्य निष्ठावान रखने वाली छवि थी । इसी छवि और क्षेत्र की आम जनता में विश्वास बनाये रखने को लेकर ही विधायक चौधरी लगातार क्षेत्र से जीत हासिल करते हुए आ रहे हैं । इन्ही 10 वर्षों में विधायक चौधरी द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य भी बहूत अच्छे करवाये गये हैं । चुनाव परिणाम आते ही विधायक चौधरी की जीत के समाचार सुनने के साथ ही सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में खासकर क़स्बा टोडारायसिंह में कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी । वहीं दूसरी और बहुचर्चित कांग्रेस पार्टी ने भी नये प्रत्याशी के रूप में माननीय घासी लाल चौधरी को इसी विधानसभा क्षेत्र मालपुरा-टोडारायसिंह से चुनावी मैदान में उतारा था । गौरतलब वाली बात यह है की कांग्रेस पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में काफी समय से हार का सामना करना पड़ रहा है । इस बार भी कांग्रेस प्रत्याशी घासी लाल चौधरी को 16189 मतों से हार का सामना करना पड़ा है । जबकि कांग्रेस पार्टी में गुट बाजी बनी हुई थी इस चुनाव में सभी गुटबाजी व आपसी मनमुटाव को दूर करने के बाद भी कांग्रेस पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा । क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आश लगा रखी थी की क्षेत्र में क्या पुरे राजस्थान राज्य में कांग्रेस पार्टी की विजय होगी । ज्यों ही 3 दिसम्बर को परिणाम सामने आये कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गयी तथा कस्बे में अगले दिन तक अपने आप को कांग्रेस के कद्दावर व बड़े नेता कहने वाले स्थानीय नेता नहीं दिखाई दिये । मेरी नजर में कांग्रेस की हार का एक कारण टिकिट वितरण में हुई देरी की वजह से प्रचार-प्रसार में रही कुछ कमी कोताही व बड़े कार्यकर्ता नेताओं द्वारा छोटे कार्यकर्ताओं को सम्मान नही देना रहा है । बड़े कार्यकर्ता नेता छोटे कार्यकर्ताओं को सम्मान देंगे तब ही छोटे कार्यकर्ता बड़े नेताओं को सम्मान देंगें । बड़े नेताओं को अहम अहंकार त्याग कर शिष्टाचार अपनाना पड़ेगा तब ही कांग्रेस पार्टी से आम जन जुड़ सकेगा । वही निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गुर्जर जो की कांग्रेस से टिकिट लेने की दावेदारी में थे उन्हें कांग्रेस पार्टी में टिकिट नही मिलने से पार्टी से नाराजगी के चलते निर्दलीय ही चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतर पड़े और काफी कुछ हद तक मतदातों को अपने पक्ष में लिया और लगभग क्षेत्र के 48184 मतदातों से मत प्राप्त किया । व मतगणना वाले दिन मतगणना के बिच दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के मतों की बढत को देखकर दोनों पार्टीयों के होस उडाने के साथ सी जीत के समीकरण का आंकड़ा भिगाड दिया । निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता पूर्ण जोश-होश के साथ ही गोपाल गुर्जर की जीत की सम्भावना बनाये हुए थे । कस्बे में भी चर्चा थी की जिस भारी लवाजमें के साथ गोपाल गुर्जर ने जनसम्पर्क किया था उसी से आमजनता का विश्वास ढगमगाने लगा था । परन्तु जीत का फैसला मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र की जनता के हाथों में था की तीनों उम्मीदवारों में से किस को जीताना है । क्षेत्र के आम मतदाताओं ने सर्वप्रिय भारतीय जनता पार्टी के विधायक कन्हैया लाल चौधरी को विजय बनाया है । इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 70 हजार मतदाता है इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी घासी लाल चौधरी ने 69728 मत प्राप्त किये व निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल गुर्जर ने 48184 मत प्राप्त किये । विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने उक्त दोनों उम्मीदवारों से 16189 अधिक मत प्राप्त कर लगातार तीसरी दफा भी जीत का सरताज अपने सिर ओढा हैं । अब क्षेत्र की जनता विधायक चौधरी की लगातार जीत के समीकरण को लेकर आश-उम्मीद लगाये हुए हैं की विधायक चौधरी मंत्रीमंडल में शामिल होकर मंत्री बन सकते हैं, जिससे क्षेत्र में विकास और तिर्वगति हो सकेगा । (यह लेखक के अपने विचार हैं ।)